5 ऐसे रेसलर्स जो बार बार चैंपियनशिप बेल्ट पर अपना दबदबा बनाये हुए रखते है।

प्रो-रेसलिंग इंडस्ट्री में चैंपियनशिप जीतना अधिकांश रेसलर के लिए काफी कठिन काम हो सकता है, लेकिन कुछ रेसलर्स ऐसे भी इस इंडस्ट्री में है जिसके लिए चैंपियनशिप जितना बच्चों के खेल की तरह है और अपने पूरे करियर में उन्होंने विभिन्न खिताब जीते हैं।

इंडस्ट्री में कुछ ऐसे चुनिंदा रेसलर्स है जिन्होंने अपने पूरे करियर में लगातार चैंपियनशिप अपने नाम की है। आज हम इस आर्टिकल में 5 ऐसे रेसलर की बात करने जा रहे जिन्होंने कई बार अलग अलग मौको पर बार बार चैंपियनशिप अपने नाम की है।

विशेष मेंशन- THE NEW DAY, YOUNG BUCKS, THE USOS लगभग अपनी हर दूसरी तीसरी स्टोरीलाइन में खिताब जितते आये है इन तीनो टीम ने कई बार टैग टीम डिवीज़न में खिताब अपने नाम किया है। इनके अलावा सिंगल सुपरस्टार जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप बार बार अपने नाम की है वह कुछ इस प्रकार है:-

5. बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley)

Image Credit- Impact Wrestling

बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने 2006 में JBL से WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतते हुए अपना चैंपियनशिप कलेक्शन शुरू किया था।

2006 और 2007 में ECW खिताब के एक जोड़े के बाद, लैश्ले को सात साल का खिताबी सूखे का सामना करना पड़ा, जो 2014 में समाप्त हुआ जब उन्होंने इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। तब से द ऑल माइटी ने साल 2018 को छोड़कर हर साल चैंपियनशिप अपने नाम की है।

उनका पहला WWE चैम्पियनशिप शासन 196 दिनों तक प्रभावशाली रहा था और हम उम्मीद कर सकते है कि बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) आगे भी इसे बनाये रखेगे। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने रॉयल रंबल 2022 में ब्रॉक लेसनर को हराकर अपना एक और रन शुरू किया है।

4. रोमन रेंस (Roman Reigns)

Image Credit- WWE

इस सूची का कोई मतलब नहीं होता अगर इसमें ट्राईबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम नहीं हो। 2013 में सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) के साथ WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद से ट्राइबल चीफ ने नियमित अंतराल में कई चैंपियनशिप आयोजित की हैं।

वर्ष 2014 और 2019 केवल दो ही ऐसे वर्ष हैं जिनमें रोमन रेंस (Roman Reigns) ने कोई चैंपियनशिप अपने नाम नही की, लेकिन द हेड ऑफ द टेबल ने 2020 में जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी वह 500-दिनों के निशान को पार कर चुकी है और गिनती कर रहा है।

रोमन रेंस (Roman Reigns) शायद यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रैसलमेनिया 38 के मेन इवेंट के लिए तैयार हैं, और अगर विंस मैकमोहन की उन्हें आधुनिक युग में सबसे बड़ा चैंपियन बनाने की तलाश जारी है, तो हम उन्हें ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) को हराते हुए और साल के सबसे बड़े इवेंट में खिताब बरकरार रखते हुए देख सकते हैं।

3. ब्रोक लेसनर (Brock Lesnar)

Image Credit- WWE

2001 में शेल्टन बेंजामिन के साथ अपनी दो OVW टैग टीम चैंपियनशिप के अलावा, ब्रोक लेसनर (Brock Lesnar) ने WWE में अपने पूरे करियर में केवल वर्ल्ड चैंपियनशिप ही जीती है। उन्होंने समरस्लैम 2002 में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती और तब से वे ये आर्टिकल लिखे जाने तक छह बार के WWE चैंपियन और तीन बार के यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके है। उन्होंने IWGP हैवीवेट चैम्पियनशिप भी जीती है और वह पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं।

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के लिए समरस्लैम 2014 में जॉन सीना (John Cena) को हराने के बाद से ब्रोक लेसनर (Brock Lesnar) WWE में वर्ल्ड टाइटल पिक्चर पर हावी रहे हैं। 2016 और 2021 ही 2 ऐसे वर्ष थे जिसमें उन्होंने चैंपियनशिप नहीं जीती, लेकिन उन्होंने 2022 में WWE चैंपियनशिप जीतकर इसकी भरपाई पूरी की।

2. शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair)

Image Credit-WWE

शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने 2014 में अपने प्रो-रेसलिंग करियर में पहली बार चैंपियनशिप जीती थी जब उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। तब से लेकर अब तक एक भी साल ऐसा नहीं बीता है जब फ्लेयर के पास कोई चैंपियनशिप न हो।

शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने मेन रोस्टर पर अपना पहला खिताब तब जीता जब उन्होंने नाइट ऑफ चैंपियंस 2015 में निक्की बेला (Nikki Bella) को डिवास चैंपियनशिप के लिए हराया। तब से लेकर अब तक उन्होंने WWE में चौदह चैंपियनशिप अपने नाम की हैं उसके चैंपियनशिप हंट की गति को देखते हुए, हम यह कह सकते हैं कि द क्वीन जल्द ही निकट भविष्य में अपने पिता के प्रतिष्ठित 16 विश्व चैंपियनशिप रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती है।

1. केनी ओमेगा (Kenny Omega)

Image Credit- AEW

केनी ओमेगा (Kenny Omega) ” द बेल्ट कलेक्टर” को अलग अलग प्रमोशन के वर्ल्ड चैंपियनशिप को कलेक्ट करते हुए प्रो-रेसलिंग इंडस्ट्री ने वर्षों में देखा है। उन्होंने साल 2000 में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती थी जब उन्होंने रोनी एटिट्यूड के साथ टॉप रोप चैंपियनशिप रेसलिंग का टैग टीम खिताब अपने नाम किया था और तब से अब तक उन्होंने 30 से अधिक चैंपियनशिप जीती हैं।

केनी ओमेगा (Kenny Omega) की प्रमुख उपलब्धियों में IWGP हैवीवेट चैम्पियनशिप, इम्पैक्ट हैवीवेट चैम्पियनशिप, AAA मेगा चैम्पियनशिप और AEW विश्व चैम्पियनशिप शामिल हैं। ओमेगा साल 2021 के अंतिम कुछ महीनों में चोटों के कारण रिंग से बाहर है, लेकिन रिंग में वापसी के बाद वह अपने स्वर्ण पदक पर वापस हाथ जमाने की कोशिश करेगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version