5 WWE रेसलर जो अपना Money In The Bank Contract Cash Inn करने में असफल रहे।

WWE Money In The Bank एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट है जो की उसके विनर को WWE के टॉप टाइटल को जितने के लिए कभी भी मौका बनाने का अवसर प्रदान करती है।

Money In The Bank को जितने का मतलब उस रेसलर के WWE Champion बनने के पुरे चांस बन जाने से होता है परन्तु कई रेसलर ऐसे भी है जो इस मोके को भुनाने में भी असफल हुए है।

वर्तमान के Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट विनर Otis इस contract के साथ क्या करेंगे और क्या कर रहे है इस बारे में WWE Officials की सोच अभी तक तो समझ से परे है।
अभी हम यहाँ उन 5 रेसलर्स की बात करेंगे जो Money In The Bank Contract को Cash Inn करने में असफल रहे।

5. Mr. Kennedy

Image Credit-WWE

रैसलमेनिया 23 के दौरान Mr. Kennedy Mr Money in the Bank बन गए थे जब उन्होंने Money in the Bank लैडर मैच जीता था।

Mr. Kennedy को WWE Officials द्वारा The Undertaker के टाइटल पर Cash Inn करने के लिए पुश किया जा रहा था क्योंकि Undertaker उस समय रियल लाइफ में इंजर्ड थे और उन्हें सर्जरी की जरूरत थी

हालांकि इससे पहले कि Mr. Kennedy उसे cash inn करते उनका दुर्भाग्य उनके आड़े आ गया।

यह पता चला कि उन्होंने अपनी बाईसेप को इंजर्ड कर लिया है और कहा जा रहा था कि वह 7 – 8 महीने के लिए रिंग से बाहर रहेंगे। इसका मतलब यह था कि उन्हें Money In The Bank के इस अवसर को गवाना पड़ेगा और उन्होंने Edge के खिलाफ मैच में ऐसा किया।

अब The Rated-R Superstar Edge ने वह किया जो असल में Mr. Kennedy करने वाले थे और Edge ने The Undertaker का खिताब जीता।

लेकिन कहानी में twist तब आया जब Mr. Kennedy को पता चला कि उन्होंने अपनी बाईसेप को Torn [फाड़ा ] नहीं है और यह वास्तव में एक बहुत बड़ी haematoma थी जिससे वह एक महीने बाद रिकवर होकर लौटे लेकिन World Heavyweight Champion बनने के अपने इस मौके से चूक गए यह एक ऐसा अवसर था जो उन्हें अपने WWE करियर के दौरान फिर कभी प्राप्त नहीं हुआ।

Video Owner-WWE

4. Damien Sandow

Image Credit-WWE

अपने जबरदस्त करिश्मे के कारण Damien Sandow हमेशा से Fans फेवरेट रहे है। उन्होंने जो भी कैरेक्टर प्ले किया चाहे वह Damien Mizdow, Macho Mandow, Bret Sandhart या Vincent Kennedy McMandow का हो वह हमेशा fans को एंटरटेन करने में सफल रहे है।

Damien Sandow ने अपने पार्टनर Cody Rohdes को दगा देकर Money In The Bank Contract जीता जिसके फलसवरूप Team Rhodes Scholars टूट गयी। इससे Cody Rohdes नाराज हो गए जिन्होंने Sandow को नुकसान पहुंचने के लिए उनकी ब्रीफकेस को मैक्सिको की खाड़ी में फेक दिया।

जिससे Sandow को अपनी कस्टम Money In The Bank ब्रीफ़केस बनानी पड़ी।

फिर Sandow ने John Cena के ऊपर इस को Cash Inn करना चाहा परन्तु Cena ने उन्हें हराकर उनके इरादों पर पानी फेर दिया।

Video Owner-WWE

3. John Cena

Image Credit-WWE

John Cena एक ऐसे रेसलर है जिनका जिक्र उन रेसलरों में किया जाता है जो सामान्य तौर पर मिले हर अवसर को आसनी से भुना लेता है।

इसलिए यह इस लिस्ट में उनका नाम आना चौंकाने वाला पल था। John Cena 2012 में अपने Money In The Bank के contract को Cash Inn करने के अपने प्रयास में असफल रहा था। क्या वह असफल था?

खैर जैसा कि वह जॉन सीना है और वह वास्तव में जित ही गए थे। उन्होंने उस समय के चैंपियन CM Punk पर लगभग अपना कॉन्ट्रैक्ट Cash Inn कर ही लिया था की The Big Show ने मैच में अपनी टांग अड़ा दी और Cena The Big Show के मैच में दखल देने के कारण CM Punk से WWE चैंपियनशिप नहीं जीत पाया।

इसलिए वह इस संबंध में असफल रहा और इस लिस्ट में ना चाहते हुए भी अपने जगह बनायीं।

Video Owner-WWE

2.Daniel Brayan

Image Credit-WWE

आप सभी यह सोच रहे होंगे की “Daniel Bryan ने तो Big Show को पिन करके WWE TLC 2011 में सफलतापूर्वक अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को Cash Inn कर लिया था। और यह बात वास्तव में सच भी है लेकिन यह उनका पहला प्रयास नहीं था।

Smackdown के एक एपिसोडके दौरान Mark Henry जो उस समय World Heavyweight Champion थे Big Show के साथ एक सेगमेंट में शामिल थे जो सेगमेंट खत्म हुआ Big Show द्वारा Mark Henry को अपने नॉकआउट पंच देने के साथ।

Henry इस पंच के बाद Ring के बीच में चित पड़े थे और Daniel Bryan उस समय अपने कॉन्ट्रैक्ट को Cash Inn करने आ गए हलाकि पहले तो उन्हें ring में उलटे पड़े मॉन्स्टर Henry को सीधा करने में ही काफी टाइम वह मशकत का सामना करना पड़ा पर अंततः Bryan ने Henry को पिन कर ही दिया।

हालाकि Bryan जीत गए थे परन्तु तभी Smackdown GM Teddy Long आये और उन्होंने Henry को medically unfit करार देते हुए इस फैसले को उलट दिया जिससे हुआ यु की Bryan चैंपियन बनकर भी चैंपियन नहीं बन पाया और अपने पहले प्रयास में टेक्निकल रूप से असफल हो गया।

Video Owner-WWE

1. Baron Corbin

Image Credit-WWE

Baron Corbin अपने करियर के दौरान Heel कैरेक्टर में रहे है और उन्होंने इसे बखूबी निभाया भी है वह पल वाकय में Baron Corbin के करियर में बहुत ख़राब था जब वह अपने Money In The Bank Contract को Cash Inn करने में असफल हो जाते है।

पहली बात जिस समय उनके पास कॉन्ट्रैक्ट था उस समय वह कंपनी के टॉप मोस्ट Heel थे और उनके cash inn कर लेने पर सभी को भरोसा था परन्तु अचानक से WWE ऑफिशल्स को क्या हुआ की उन्होंने पूरी कहानी ही बदल दी।

यह सब शायद Baron Corbin के उस ट्वीट के कारन हुआ जो उन्होंने फेमस रेसलिंग Obsever डेव मेल्टजर के बारे में किया था जिसके कारन उन्हें काफी हीट का सामना करना पड़ा था।

और हमारे हिसाब से यही एक कारण था की Baron Corbin जैसे टॉप टैलेंट को अचानक से Jinder Mahal ने रोल-अप के सहारे Pin किया और उनके Cash Inn करने के सपने पर पानी फेर दिया।

Video Owner-WWE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *