WWE RAW इस बार फैंस के लिए एक्शन, ड्रामा और शॉकिंग ट्विस्ट से भरा रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) जहां खुद को मजबूत दिखाने आए थे, वहीं ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) और ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने तल्खी और ताकत दोनों दिखा दी!
क्या हुआ RAW में — मैच और हमला।
- मेन इवेंट में जे उसो (Jey Uso) vs ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) का मुकाबला चल रहा था।
- ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) बीच में अटैक के लिए आए और उसो पर रिंग के बाहर ‘स्पीयर’ मार दी। रेफरी ने तुरंत DQ देते हुए उसो को विजेता घोषित किया।
- इसके बाद, रीड और ब्रेकर ने रिंग, बैरिकेड और बाहर दोनों जगह जबरदस्त हमला किया—ब्रॉन ब्रेकर ने रोमन रेंस और जे उसो दोनों को ‘स्पीयर’ से चित कर दिया।
- ब्रॉन्सन रीड ने उसो को रिंग में घसीटकर पहले स्पीयर मारा, फिर ‘सुनामी’ (Suinami) मूव से उनकी हालत खराब कर दी।
- रेंस जब बचाने आए तो उन्हें भी अनाउंस टेबल पर पटक कर सुनामी का शिकार बनाया गया। फैंस के सामने दोनों सुपरस्टार्स लहूलुहान और कमजोर नजर आए।
लीडरशिप ड्रा—ब्रॉन ब्रेकर का नया गेम
- चोटिल सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की जगह ब्रॉन ब्रेकर खुद को टीम लीडर के तौर पर लेकर आए।
- पॉल हेमैन (Paul Heyman) ने भी रॉ में ब्रेकर के नए लीडर बनने को जमकर प्रमोट किया।
- ब्रेकर ने अपने प्रोमो में कहा, “ये रिंग, रस्सी, कैमरामैन और फैंस, अब सब मेरा है!” (सीधा रोमन रेंस के पुराने डोमिनेंस प्रोमो को कॉपी कर चुनौती दी।)
समरस्लैम की बजी नई जंग
- समरस्लैम (SummerSlam) में ब्रॉन ब्रेकर–ब्रॉन्सन रीड vs रोमन रेंस–जे उसो का बहुप्रतीक्षित टक्कर होगी।
- RAW के धमाकेदार अटैक के बाद फैंस का उत्साह और बढ़ गया है—क्या रेंस-उसो वापसी कर पाएंगे या ब्रेकर-रीड का दबदबा बना रहेगा?
नोट:
- ‘स्पीयर’ और ‘सुनामी’ जैसे पावर मूव्स के इतने आक्रामक इस्तेमाल से समरस्लैम का बिल्डअप पुराना ब्लडलाइन ड्रामा से भी ज्यादा एक्शन-पैक है।
- ब्रेकर के “सब मेरा है” वाले पावर प्रोमो से साफ है—WWE अब नए लीडर/फेस को पुश देने वाली है।
आपके हिसाब से समरस्लैम में कौन जीत सकता है—रेंस-उसो या ब्रेकर-रीड? कॉमेंट में अपनी राय बताएं!