WWE के फैंस के लिए राहत की खबर है। रेसलिंग की दुनिया के मशहूर सुपरस्टार Shawn Michaels (HBK) ने हाल ही में एक बड़ी सर्जरी करवाई है, जिसमें उनके पीठ में लगे पुराने ट्विस्टेड रॉड्स सफलतापूर्वक हटा दिए गए हैं।
किस वजह से लगी थी यह गंभीर चोट?
Shawn Michaels को कई दशक पहले एक कास्केट मैच के दौरान पीठ में गंभीर चोट लगी थी। WWE में उस यादगार और खतरनाक मुकाबले के बाद डॉक्टर्स को उनकी पीठ में रॉड्स डालने पड़े थे ताकि वो घावों को संभाल सकें और Michaels फिर से रिंग में उतर सकें।
अब क्यों जरूरी हुई यह सर्जरी?
Shawn के रेस्लिंग दोस्त Kevin Nash ने ‘Kliq This‘ पॉडकास्ट पर बताया कि इतने सालों बाद भी Shawn की पीठ में दर्द बना हुआ था।
MRI/X-ray से पता चला कि उनकी पीठ में लगे रॉड्स twisted और बेकार हो चुके थे, जिससे हर रोज दर्द होता था और नॉर्मल लाइफ भी मुसीबत में थी। आखिरकार, डॉक्टर्स ने सफलतापूर्वक उनकी बैक से ये रॉड्स हटा दिए।
Kevin Nash के अनुसार:
“Shawn की पीठ में जो रॉड्स डाली गई थीं, वे अब twisted हो चुकी थीं और उन्हें निकालना जरूरी था। अब ऑपरेशन के बाद Shawn Michaels खुद को पहले से ज्यादा आरामदायक महसूस कर रहे हैं।”
Hulk Hogan का भी हुआ था ऐसा ही दर्दनाक एक्सपीरियंस।
Kevin Nash ने बताया कि Hulk Hogan भी अपनी बैक में सालों तक रॉड्स के सहारे रेस्लिंग करते रहे थे। उन रॉड्स को जब निकाला गया तो X-ray में वह Twin Towers जैसे नजर आ रहे थे। यानी WWE सुपरस्टार्स को करियर के लिए कितनी तकलीफें झेलनी पड़ती हैं!
ऑपरेशन के बाद कैसा है Shawn Michaels का हाल?
सर्जरी के बाद Shawn Michaels कहीं बेहतर महसूस कर रहे हैं। Nash का कहना है कि Shawn की लाइफ क्वालिटी में फर्क देखा जा रहा है, हालांकि आने वाले समय में उन्हें दोनों घुटनों की भी सर्जरी करानी पड़ सकती है।
WWE से रिटायर होने के बाद Michaels NXT में कोच और प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन शरीर पर रेस्लिंग का असर अब भी बाकी है।
फैंस को उम्मीद—अब दर्द से राहत!
इतनी दर्दनाक इंजरी और मुश्किल भरे ऑपरेशन के बाद फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि HBK अब सुकून भरी ज़िन्दगी जिएं। Shawn Michaels के लिए रिंग में लड़े गए हर मैच की कीमत उनकी हेल्थ ने चुकाई, लेकिन उनका जज्बा और संघर्ष आज भी सभी को प्रेरित करता है।
आप Shawn Michaels की हेल्थ के लिए क्या संदेश देना चाहेंगे? कमेंट में जरूर लिखें!