Brock Lesnar WWE Clash in Paris से पहले कहां हैं? WrestlePalooza में धमाकेदार वापसी तय!
Clash in Paris से पहले Lesnar कहाँ हैं?
Fightful Select की रिपोर्ट के मुताबिक Brock Lesnar पिछले हफ्ते Medicine Hat, Canada में अपने बेटे का हॉकी मैच देखने पहुंचे। उनका WWE टेलीविजन पर कोई नया अपीयरेंस नहीं हुआ और Paris में उनकी मौजूदगी अब कंफर्म नहीं लग रही।
Paris में दिखेंगे या नहीं?
Lesnar इस PLE (Premium Live Event) में नज़र नहीं आएंगे। हालांकि, WWE ने Clash in Paris के अंत में बड़े एंगल की प्लानिंग जरूर की है जिससे अगले महीने WrestlePalooza की हाइप बने।
Lesnar की अगली WWE वापसी – कब और कहाँ?
- 12 सितंबर – SmackDown (Norfolk, Virginia)
- 19 सितंबर – SmackDown (Toledo, Ohio)
- 20 सितंबर – WrestlePalooza, Indianapolis (John Cena के साथ मेन इवेंट मुकाबला)
WWE Wrestlepalooza में Lesnar vs John Cena का फाइनल क्लैश होगा। यह Cena की रिटायरमेंट टूर का भी अहम हिस्सा होगा।
Lesnar vs John Cena – Rivalry और Background
SummerSlam 2025 में Brock Lesnar ने 2 साल बाद WWE में लौटकर John Cena को F5 मारकर सबको चौंका दिया था। अब Paris Clash के बाद WrestlePalooza में दोनों की जबरदस्त भिड़ंत एक बार फिर दिखेगी, जो WWE फैंस के लिए ऐतिहासिक हो सकती है।