साउथ सिनेमा के फेवरेट कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने फाइनली कर ली सगाई! 💍

दोनों की engagement की खबर सुनकर फैंस हो गए हैं super excited

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी फरवरी 2026 में होने वाली है।

विजय और रश्मिका की लव स्टोरी शुरू हुई थी फिल्म Geetha Govindam के सेट से। 🎬

उसके बाद Dear Comrade में भी दोनों की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया था। 

काफी वक्त से दोनों के रिश्ते को लेकर rumors चल रहे थे... और अब सब कुछ official हो गया है!

Engagement ceremony reportedly हैदराबाद में close friends और family के बीच हुई।

शादी की तैयारियाँ भी जोरों पर हैं — कहा जा रहा है royal destination wedding होगी।

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार दे रहे हैं शुभकामनाएँ और प्यार भरे messages

अब सबकी नज़रें हैं 2026 की उस dreamy wedding पर — #VijayRashmikaForever ✨💍