बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार 1 साल में 4-5 फिल्मे करने के लिए जाने जाते है और इस साल भी उनकी बैक टू बैक फ़िल्में लाइन-अप में हैं, रिलीज के लिए नहीं शूट के लिए।
Akshay Kumar की आने वाली फिल्में है ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू‘ ‘छोटे मियां बड़े मियां‘, ‘जॉली एलएलबी 3′, ‘हेरा फेरी 3′, ‘वेलकम 3’ और यह सभी फिल्मे सम्भवतः इसी क्रम में रिलीज भी होंगी।
Welcome 3 के लिए Akshay Kumar चार्ज कर रहे है इतनी फीस:
बहरहाल बात करे तो ‘Welcome 3’ के लिए Akshay Kumar की फीस की तो ऐसा कहा जा रहा है की उन्होंने इसके लिए 95 करोड़ के आसपास की फीस झटकी है।
अगर यह रिपोर्ट सही है तो Akshay Kumar अकेले ही गदर 2, KGF चैप्टर वन के बजट से भी ज़्यादा चार्ज कर लेंगे। क्योंकि उन दोनो फिल्मों का बजट 80 करोड़ के आसपास ही हैं।
Welcome फ्रेंचाइजी में Akshay Kumar की होगी वापसी।
2007 में जब Welcome का पहला पार्ट आया था उसमें Akshay Kumar राजीव की भूमिका में थे। इसके सीक्वल ‘Welcome back‘ में उनकी जगह John Abraham थे।
हालाकि John Abraham की ये फिल्म ‘वेलकम‘ जैसा कमाल नहीं कर पाई थी, इसलिए मेकर्स ने इस बार फिरसे Akshay को इस फ्रेंचाइज से दोबारा जोड़ा। 2007 की तुलना में Akshay की स्टार वैल्यू अब बहुत बढ़ चुकी हैं।
Akshay Kumar की फीस भी पहले से काफी बढ़ गई है, हालांकि पिछले कुछ समय से अक्षय की चमक बॉक्स ऑफिस पर फिकी पड़ी है, उनकी एक के बाद एक सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई है परंतु, फिर भी अक्षय का जलवा अब भी बरकरार है।
क्योंकि बात जब कॉमेडी की हो, तो उनसे बेहतर कोई और हो ही नही सकता। इसलिए ‘वेलकम 3’ के लिए उन्होंने मोटी रकम मांगी है। यह फीस असल में कितनी है इसका अनुमान नहीं है। लेकिन बॉलीवुड लाइफके अनुसार Akshay Kumar ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी में वापसी के लिए 95 करोड़ रुपए मिले हैं। हालाकि इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
Akshay Kumar ने अपने हालिया फिल्म OMG 2 के लिए अपनी फीस घटाई भी है. इसके लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपए लिए हैं. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। इस हिसाब से ‘वेलकम 3’ का बजट कम से कम 300 से 400 करोड़ हो सकता है।
Welcome 3 की स्टार कास्ट:
‘Welcome 3’ को इस बार अहमद खान डायरेक्ट करने वाले हैं। इस बार आइकॉनिक कैरेक्टर उदय शेट्टी और मजनू भाई के किरदार निभाने वाले नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला इस बार कहानी का प्लॉट बदलना चाहते हैं, इसलिए ऐसा किया गया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसका कारण पैसों पर बात न बन पाना बताया गया। अब ‘Wekcome 3’ में नाना और अनिल की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी नज़र आएंगे।
इसके अलावा ग्लैमर का डिपार्टमेंट जैकलीन फर्नांडिस और दिशा पटानी संभालते नजर आएगी।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।