‘आवारापन 2’ से मानुषी छिल्लर का पत्ता कटा? मेकर्स ने बताई सच्चाई, कहा- उन्हें कभी पूछा ही नहीं।
हमारा WhatsApp चैनल जॉइन करेंएक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आवारापन 2’ (Awarapan 2) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें थीं कि इस फिल्म में इमरान के अपोजिट पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) को साइन किया गया है।
लेकिन अब इन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है। फिल्म के मेकर्स ने इस खबर को पूरी तरह से झूठा बताया है।
मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा।
एक विश्वसनीय सूत्र ने खुलासा किया है कि ‘आवारापन 2’ के लिए मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) को कभी अप्रोच ही नहीं किया गया। सूत्र ने कहा, “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। मानुषी को फिल्म के लिए न तो अप्रोच किया गया और न ही उनके नाम पर विचार किया गया।”
तो कौन होगी इमरान की हीरोइन?।
जब यह पूछा गया कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन होगी, तो सूत्र ने बताया कि मेकर्स जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा, “जल्द ही पता चल जाएगा कि वो लकी लड़की कौन है जिसे ‘आवारापन 2’ में यह महत्वपूर्ण भूमिका मिली है।”
फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट।
यह कन्फर्म है कि ‘आवारापन 2’ में लीड रोल इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ही निभाएंगे। फिल्म को मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) और विशेष भट्ट (Vishesh Bhatt) प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन ‘फिल्मिस्तान’ फेम नितिन कक्कड़ (Nitin Kakkar) करेंगे।
फिल्म की 50% शूटिंग बैंकॉक में एक महीने के शेड्यूल में पूरी की जाएगी। अगला शेड्यूल नवंबर में होगा और जनवरी 2026 तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की योजना है। फिल्म 3 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- The Raja Saab Day 3 Box Office: Prabhas Film सिर्फ 100 Cr बनाई! हिंदी में 15 Cr, क्या होगी Hit या Flop?
- IND vs NZ 1st ODI Highlights: भारत की रोमांचक जीत! KL Rahul का फिनिशिंग टच, Kohli शतक से चूके।
- Drew McIntyre बने New WWE Champion: क्या वो एक ‘Transitional Champion’ हैं? जानिए क्यों यह WWE के लिए बेस्ट है!
- WWE SmackDown Results: Drew McIntyre बने New Champion! Cody Rhodes को हराया, Jacob Fatu ने मचाया कोहराम।
- Ashes 2025/26: England की 4-1 से शर्मनाक हार! “Booze Culture” और Naivety ने डुबोई Bazball की लुटिया।





