Baaghi 4 Box Office: पहले दिन की अच्छी शुरुआत, लेकिन कमाई के आंकड़ों पर उठा सवाल!
Quick Links
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनम बाजवा और हरनाज संधू की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) ने बॉक्स ऑफिस पर एक डीसेंट शुरुआत की है। फिल्म 2025 की 7वीं सबसे बड़ी ओपनर बनी है, लेकिन इसकी कमाई के आंकड़ों को लेकर कुछ सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
पहले दिन का कलेक्शन: दो अलग-अलग आंकड़े
‘बागी 4’ के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर ट्रेड और प्रोड्यूसर के आंकड़ों में अंतर देखने को मिला है।
ट्रेड के अनुसार: 11 करोड़ रुपये (नेट)
प्रोड्यूसर के अनुसार: 13.2 करोड़ रुपये (नेट)
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म की असली ओपनिंग थोड़ी कम है और प्रोड्यूसर के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए हैं।
क्या टिकटों की हुई है फेक बुकिंग?
फिल्म पर “सेल्फ-टिकट बाइंग” यानी कॉर्पोरेट बुकिंग के जरिए आंकड़े बढ़ाने का शक जताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में अचानक आया बड़ा उछाल इसी का नतीजा हो सकता है। इससे पहले ‘स्काई फोर्स’ जैसी फिल्मों पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे।
अगर ‘बागी 3’ से तुलना करें, तो उसने मार्च 2020 में 17.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, लेकिन फिर कोरोना महामारी के कारण उसका बिजनेस प्रभावित हुआ था।
वर्ल्डवाइड और ओवरसीज कमाई
फिल्म ने विदेशों में भी ठीक-ठाक शुरुआत की है।
- ओवरसीज कलेक्शन: $0.12 मिलियन (लगभग 1.06 करोड़ रुपये)
- वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन: लगभग 14.15 करोड़ रुपये
बजट और स्क्रीन काउंट
‘बागी 4’ एक बड़े बजट की फिल्म है। इसका कुल बजट प्रमोशन और फीस मिलाकर लगभग 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो 2020 में आई ‘बागी 3’ (85 करोड़) से काफी ज्यादा है।
फिल्म को पूरे भारत में लगभग 3500 स्क्रीन्स पर 11,800 शोज के साथ रिलीज किया गया है।
हिट या फ्लॉप का गणित
120 करोड़ के भारी-भरकम बजट को देखते हुए, ‘बागी 4’ के लिए बॉक्स ऑफिस की राह आसान नहीं है।
- हिट होने के लिए: 120 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन
- एवरेज कहलाने के लिए: 100 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन
फिल्म की असली परीक्षा अब वीकेंड पर होगी। अगर फिल्म शनिवार और रविवार को अच्छी ग्रोथ दिखाती है, तो यह एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंच सकती है।
- CM Punk और Logan Paul के सैगमेंट में हुई बड़ी गड़बड़ी, 10 मिनट लंबा चला शो, पर्दे के पीछे मचा बवाल!
- Stranger Things 5: खत्म होगा इन 5 किरदारों का सफर? लिस्ट में इलेवन और स्टीव का नाम भी शामिल!
- Thamma Box Office Day 14: बनी आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी फिल्म, 200 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार!
- Huma Qureshi ने Yash की ‘Toxic’ को बताया ‘विशाल प्रोडक्शन’, बोलीं- “यह खूबसूरत और असाधारण है!”
- भारत ने रचा इतिहास! दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार जीता महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 का खिताब!






