WWE में भूचाल! Becky Lynch ने दिया सबको धोखा, पति Seth Rollins के ग्रुप में हुईं शामिल
‘क्लैश इन पेरिस’ के मेन इवेंट ने WWE यूनिवर्स को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। बैकी लिंच (Becky Lynch) ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, और अब WWE में उनका स्टेटस पूरी तरह से बदल गया है।
बैकी लिंच अब ‘द विजन’ का हिस्सा
जी हाँ, आपने सही सुना! बैकी लिंच (Becky Lynch) अब ऑफिशियली सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खतरनाक ग्रुप ‘द विजन’ (The Vision) में शामिल हो गई हैं। इस ग्रुप में पहले से ही सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन जैसे बड़े नाम हैं।
कैसे दिया सबको धोखा?
‘क्लैश इन पेरिस’ का मेन इवेंट वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए एक फोर-वे मैच था, जिसमें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), सीएम पंक (CM Punk), एलए नाइट (LA Knight) और जे उसो (Jey Uso) भिड़ रहे थे। मैच उस मोड़ पर था जब सीएम पंक लगभग जीतने ही वाले थे, तभी एक हुड पहने हुए अनजान शख्स ने रिंग में आकर पंक को ‘लो ब्लो’ (low blow) मार दिया। जब उस शख्स ने अपना चेहरा दिखाया, तो सब हैरान रह गए – वह कोई और नहीं बल्कि बैकी लिंच (Becky Lynch) थीं!
क्या AJ Lee की होगी वापसी?
बैकी के इस धोखे ने एक और बड़ी संभावना को जन्म दे दिया है – एजे ली (AJ Lee) की वापसी! WWE के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, सीएम पंक (CM Punk) की पत्नी एजे ली (AJ Lee) की वापसी को लेकर कई बार बात हुई है।
20 सितंबर को होने वाले ‘रेसलपलूजा’ (WrestlePalooza) इवेंट के लिए फैंस अब एक ड्रीम मैच की मांग कर रहे हैं: सीएम पंक (CM Punk) और एजे ली (AJ Lee) बनाम सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch)। अगर ऐसा होता है, तो यह सालों का सबसे बड़ा मिक्स्ड टैग टीम मैच हो सकता है।
- War 2 Worldwide Box Office Collection (Final): 2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, फिर भी हुआ 80 करोड़ का घाटा!
- 50 करोड़ के करीब पहुंची ‘बागी 4’, दूसरे शनिवार को कलेक्शन में आया उछाल।
- Office Collection Day 9: दूसरे शनिवार को फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार।Office Collection Day 9: दूसरे शनिवार को फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार
- Andrade के WWE छोड़ने पर बड़ा अपडेट: क्या WWE ने उन्हें निकाला है?
- Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup 2025: श्रीलंका की शानदार जीत, ‘नागिन राइवलरी’ में बांग्लादेश को रौंदा।