केविन ओवेंस ने अपने पुराने दोस्त सैमी जेन को बार-बार रोमन रेंस और द ब्लडलाइन के असली नेचर के बारे में आगाह किया था। आज रात, KO के वे सभी शब्द सही साबित हुए क्योंकि द ब्लडलाइन ने Honorary Uce यानी सैमी जेन पर हमला बोल दिया और उसे ग्रुप से बेदखल कर दिया।
आज रात रॉयल रंबल के मेन इवेंट में केविन ओवेंस के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस के साथ सैमी जेन भी रिंग साइड पर मौजूद थे।
इस मैच ने कई नाटकीय मोड़ आए। रेफरी के नॉक आउट होने के बाद रोमन रेंस ने सैमी जेन को कुर्सी देने के लिए कहा। द प्राइज़ फाइटर के खिलाफ अपना खिताब बरकरार रखने के लिए ट्राइबल चीफ आगे बढ़े।
मैच के बाद रोमन रेंस ने द उसोज और सोलो सिकोआ को ओवेन्स पर हमला करने का आदेश दिया। उन सब ने मिलकर ओवेन्स को रस्सियों पर हथकड़ी लगा दी और उन्हें तब तक कई सुपरकिक्स से मारा, जब तक कि वह गिर नहीं गए।
रोमन ने ओवंस को कुर्सी से मारकर मामले को दूसरे स्तर पर ले जाने का फैसला किया। सैमी जेन ने बीच में हस्तक्षेप किया, जिससे ट्राइबल चीफ ने उन्हें कुर्सी थमा दी और ओवंस को मारने को कहा। सैमी जेन ने जीझकते हुए कुर्सी पकड़ी पर उसने रोमन रेंस पर ही कुर्सी से हमला बोल दिया।
जिमी उसो ने सैमी जेन को सुपरकिक मारकर आउट किया। जे उसो इस सब से काफी कन्फ्यूज से हुए फिर अविश्वास में निराश होकर रिंग छोड़ कर चले गए।

बाकी बची हुई ब्लडलाइन ने सैमी जेन को तबाह कर दिया और अंत में रिंग में केवल दो असहाय दोस्त ओवेन्स सैमी जेन गिरे हुए थे। अलामोडोम के अंदर उपस्थित दर्शक केवल जोर जोर से यही चिल्ला रहे थे “F*ck you roman” ।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।