Site icon WrestleKeeda

Brock Lesnar की वापसी के पीछे छुपा WWE का बड़ा ड्रामा:Brock Lesnar और WWE लॉकर रूम के बीच बढ़ती खटपट!

Brock Lesnar Backstage WWE Controversy.(image CREDIT-WWE)

Brock Lesnar ने SummerSlam 2025 में धमाकेदार वापसी की, लेकिन WWE लॉकर रूम के अंदर उनका स्वागत मिश्रित रहा।

WWE SummerSlam 2025 में दो साल बाद Brock Lesnar के जबरदस्त रिटर्न ने ना सिर्फ फैंस, बल्कि पूरे रेसलिंग जगत को सरप्राइज कर दिया!

Lesnar ने John Cena पर अचानक हमला करके शो का एंड किया—लेकिन असली मसाला है बैकस्टेज ड्रामा पर!


क्यों नाराज़ हैं Brock Lesnar अपने WWE लॉकर रूम से?

Ex-UFC फ़ाइटर और टॉप एनालिस्ट Chael Sonnen ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा:

Brock Lesnar को लॉकर रूम से नाराज़ होने का हक है। जब वो मुश्किल में पड़े (Vince McMahon–Janel Grant केस में नाम आने पर), कोई साथी उनके लिए खुलकर सामने नहीं आया।”

Sonnen ने Will Smith–Chris Rock स्लैप इवेंट का उदाहरण देते हुए कहा:

“हर कोई आपके दोस्त नहीं रहता—ज़्यादा हैरानी तब होती है जब आपके करीबी भी आपके साथ नहीं खड़े होते। Lesnar जब बैकस्टेज लौटे होंगे, तो हर कोई गले मिल रहा था, लेकिन जब ज़रूरत थी, तब कोई साथ नहीं आया।”


क्या आगे और बड़ा बवाल होगा?


Bottomline

Brock Lesnar ना सिर्फ अपने रिटर्न की वजह से चर्चा में हैं, बल्कि लॉकर रूम में भाईचारे के सवाल पर भी सुर्खियों में हैं।

क्या इस नाराज़गी का असर आगे WWE की स्टोरीलाइन पर पड़ेगा? या फैंस को मिलेगा Lesnar vs Cena का ड्रीम एंडिंग? जवाब सिर्फ WWE रिंग में मिलेगा!


WWE SummerSlam 2025: Lesnar is BACK! और लॉकर रूम पर भारी उनकी नाराजगी—क्या फिर छेड़ेगा वो विनाश का बिगुल?

Exit mobile version