यह कहना अब उचित होगा कि WWE सीजाइरो (Cesaro) को लेकर अब कुछ सीरियस है। क्योंकि अभी वह उन्हें लगातार पुश कर रही है और उनके रैसलमेनिया 37 तक आने वाले हफ्तों में यह स्पष्ट था कि WWE स्विस सुपरमैन पर भरोसा जाता रही है। जिस हिसाब से उन्होंने रेसलमेनिया नाईट वन पर सेथ रोलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मैच जीता उससे यह स्पष्ट है कि कंपनी के पास उसके लिए बड़े पैमाने पर योजनाएं हैं।
निश्चित रूप से हमने सीजाइरो (Cesaro) के करियर में ऐसा पल पहले भी देखा है। जब सीजाइरो (Cesaro) ने आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में The Big Show लिफ्ट करके एलिमिनेट किया और बेटल रॉयल को जीता था। तब सभी ने यही सोचा था कि सीजाइरो (Cesaro) अब WWE रोस्टर के मुख्य इवेंट सीन में आने वाले सुपरस्टार बनने वाले है लेकिन उस समय आ8से हुआ नही। लेकिन इस बार बात कुछ अलग लग रही है।
ऐसा लगता है कि WWE इस पुश के 100% साथ है। उन्होंने रेसलमेनिया में सीजाइरो (Cesaro) के पहले एकल मैच में उन्हें एक शीर्ष स्टार पर भारी जीत दिलाई है। इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें स्पष्ट तौर पर विजेता के रूप में बुक किया गया था, जो आसानी से रोलिंस जैसे टॉप स्टार को परेशान कर रहा था। उन्होंने अपने सभी बड़े पलों और मूव्स को इस मैच में भुनाया परन्तु सेथ की तरफ से कुछ मूव्स ही देखने को मिले वास्तव में रॉलिंस कभी इस बाउट में थे ही नही।
सीजाइरो (Cesaro) इस मैच में स्पष्ट रूप से प्रशंसक के पसंदीदा थे। प्रशंसक स्पष्ट रूप से उसकी ओर थे और उन्हे वहा मौजूद सभी दर्शको से पॉप मिला। जब यह खत्म हो गया और उन्होंने तीन काउंट कर लिया तो उन्होंने दर्शको के अभिवादन को स्वीकार किया। यह सम्मान का परस्पर प्रदर्शन था, इस अर्थ में कि एक मिड-कार्ड खिलाड़ी के रूप में उनका समय अब समाप्त हो गया था।
THAT. WAS. AWESOME. 👏@WWECesaro has done it!#WrestleMania @WWERollins pic.twitter.com/EtFf5jY4Bw
— WWE (@WWE) April 11, 2021
सीजाइरो (Cesaro) ने यह मुकाम खुद कमाया है
सीजाइरो (Cesaro) एक ऐसे रेसलर है जो WWE में काफी लंबे समय से अपनी रेसलिंग स्किल्स से फैंस का मनोरंजन करते हुए आ रहे है सभी लोग उसने काफी इम्प्रेस थे फिर भी पता नही क्यों इतने लंबे समय तक WWE उन्हें एक मिड कार्डर के रूप में क्यो इस्तेमाल कर रहा था। इस बात को लेकर कई बार WWE की आलोचनाएं भी हो चुकी है।
ऐसा लगता है कि WWE ने आखिरकार यह तय कर लिया है कि कंपनी में सबसे विश्वसनीय स्टार होने के लिए सीजाइरो (Cesaro) को पुरस्कृत करने का समय आ गया है। अब यह देखना रोमांचक होगा कि WWE सीजाइरो (Cesaro) के करियर को आगे कहां ले जाती है।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।