क्रिस जैरिको ने लास्ट स्मैकडाउन के एपिसोड में जेफ हार्डी के ड्रिंक एंड ड्राइव एंगल पर अपना रिएक्शन दिया।

क्रिस जैरिको ने लास्ट स्मैकडाउन के एपिसोड में जेफ हार्डी के ड्रिंक एंड ड्राइव एंगल पर अपना रिएक्शन दिया।

क्रिस जेरिको अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए फेमस है जब उन्हें किसी विषय के सम्बंद में अपनी राय रखनी होती है तो वे ये नहीं सोचते की वो उनकी वर्तमान कंपनी है या नहीं बस वह अपनी राय बेबाकी से रख देते है।

पूर्व AEW चैंपियन क्रिस जैरिको हाल ही में अपने सोशल मीडिया YouTube और फेसबुक पर लाइव हुए और लाइव स्ट्रीम के दौरान कई प्रशंसको के सवालों के जवाब दिए।
WWE स्मैकडाउन के लास्ट एपिसोड में हुए विवादास्पद जेफ हार्डी के सेगमेंट पर ऑल एलीट रेसलिंग स्टार के एक प्रशंसक ने उनके विचारों के बारे में पूछा।

और जैरिको ने जैफ हार्डी के एंगल का जवाब देते हुए कहा:

मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद था, मुझे लगता है कि यह बेवकूफी है। मुझे लगता है कि यह उनकी ओर से एक बुरा कदम है।

आप जेरिको का पॉडकास्ट यहां देखें सकते है।

लास्ट Smackdown के ओपनिंग सेगमेंट में हमें ये देखने को मिला था की कैसे एक कार से Elise का एक्सीडेंट हो जाता है और उस कार से Jeff Hardy का ड्रिंक एंड ड्राइव एंगल जोड़ के उन्हें अरेस्ट कर लिया जाता है।
इस सेगमेंट को उनके निजी जीवन से प्रेरित बताया जा रहा है क्योकि ये घटनाये उनके जीवन में पहले भी घट चुकी है।

यह एंगल यही समाप्त नहीं हुआ, जेफ हार्डी शो के मैन इवेंट के दौरान लौटा और डैनियल ब्रायन को टाइटल टूर्नामेंट के फाइनल में आगे बढ़ने में मदद की जिससे शेमस को हारना पड़ा। हार्डी की वापसी के साथ, ऐसा लग रहा था कि पूरी घटना की शेमस द्वारा योजना बनाई गई थी।

अब ये स्टोरी अगले हफ्ते के Smackdown में कंटिन्यू होगी तभी पता चल पायेगा की ये एक्सीडेंट किसने और क्यों कराया था शेमस का इससमे क्या रोले था , एवं elias का इस स्टोरीलाइन में आगे क्या रोले रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version