Cody Rhodes के दुश्मन का हुआ ऐलान! John Cena के आखिरी शो में NXT चैंपियन से होगी भिड़ंत!

Cody Rhodes के दुश्मन का हुआ ऐलान! John Cena के आखिरी शो में NXT चैंपियन से होगी भिड़ंत!

द्वारा: Fan Viral | दिनांक: 6 दिसंबर, 2025

अगले हफ्ते होने वाला ‘सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट’ (SNME) सिर्फ जॉन सीना (John Cena) के आखिरी मैच के लिए ही नहीं, बल्कि एक और बड़े मुकाबले के लिए खास होने वाला है। WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने स्मैकडाउन पर ऐलान किया है कि वह भी इस शो पर एक्शन में होंगे, और उनका मुकाबला NXT के टॉप स्टार से होगा।

Main Roster vs NXT की थीम

यह शो जॉन सीना के करियर का आखिरी शो है, और उन्होंने खुद यह इच्छा जताई थी कि इस रात मेन रोस्टर के सुपरस्टार्स का सामना NXT के टैलेंट से हो। इसी थीम को आगे बढ़ाते हुए कोडी रोड्स का मैच बुक किया गया है। उनके अलावा बेली (Bayley) का मुकाबला भी NXT की सोल रूका (Sol Ruca) से होगा।

NXT चैंपियन से होगी Cody Rhodes की भिड़ंत!

कोडी रोड्स ने ऐलान किया है कि उनका सामना उस सुपरस्टार से होगा जो कल रात होने वाले NXT Deadline प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद NXT चैंपियन होगा।

NXT Deadline में, रिकी सेंट्स (Ricky Saints) अपनी NXT चैंपियनशिप को ओबा फेमी (Oba Femi) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसका मतलब है कि कोडी रोड्स का मुकाबला या तो रिकी सेंट्स से होगा या फिर ओबा फेमी से।

पुराना दोस्त बनेगा दुश्मन?

यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि कोडी रोड्स और रिकी सेंट्स का एक पुराना इतिहास है। रिकी सेंट्स, जो AEW में रिकी स्टार्क्स के नाम से जाने जाते थे, को अपना बड़ा ब्रेक कोडी के TNT चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब देने के बाद ही मिला था।

दोनों तब से बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं। अगर रिकी सेंट्स अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेते हैं, तो फैंस को दो दोस्तों के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। वहीं अगर ओबा फेमी चैंपियन बनते हैं, तो यह पहली बार होगा जब वह और कोडी रोड्स रिंग में आमने-सामने होंगे। यह मैच SNME को और भी रोमांचक बना देगा।

Leave a Comment