भारत में अगर किसी खेल को दर्शकों का दिल खोलकर प्यार मिलता है तो वह है क्रिकेट। क्रिकेट के प्रति भारत के दर्शकों में एक दीवानगी सा माहौल है और इस साल अगर भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स ने किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा प्यार लुटाया है, तो वो DK मतलब दिनेश कार्तिक।
लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को अब एशिया कप के लिए भी टीम में चुना लिया गया है। हालांकि यह बात हमारे पूर्व तेज गेंदबाज और मशहूर कॉमेंटेटर विवेक राजदान (Vivek Razdan) को हजम नही हो रही हैं। राजदान के मुताबिक कार्तिक का केवल फिनिशर के रोल में सिलेक्शन गलत है।
दिनेश कार्तिक टीम में जगह ब्लॉक कर रहे है।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विवेक राजदान (Vivek Razdan) के मुताबिक दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को फिनिशर के तौर पर टीम में चुने जाने से टीम में एक जगह ब्लॉक हो गई है।
फैनकोड से बात करते हुए विवेक राजदान ने कहा:
‘दिनेश कार्तिक को आपने फिनिशर के रूप में टीम में चुना यह मुझे ठीक नहीं लगता। आप केवल फिनिशर के रोल में कार्तिक के लिए एक जगह ब्लॉक कर रहे हैं। आप मुझे यह बताइए की क्या सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हूडा और हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सकते है?’
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस साल IPL में धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत क्रिकेट पंडित और फ़ैन्स इस खिलाड़ी के कायल हो गए थे। उनके लिए लगातार उन्हे टीम में शामिल करने की डिमांड होने लगी थी।
इस बार सेलेक्टर्स ने भी आवाम की बात सुनी औरदिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में मौका मिला। इतने समय बाद अपनी वापसी करने वाले कार्तिक यहां भी फ़ैन्स के साथ साथ सेलेक्टर्स के भरोसे पर भी खरे उतरे।
अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण कार्तिक ने एशिया कप की टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। वह भले ही 37 साल के हो गए है पर उनमें अभी भी क्रिकेट के प्रति वही जुनून बरकरार है, उन्हें बतौर फिनिशर और एक विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुनना वर्तमान परिदृषय में वाकई में एक सही फैसला है।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।