सुपरस्टार अक्षय कुमार 1 साल में बैक टू बैक 3 से 4 फिल्म करने के लिए फेमस है और यह साल भी उनके लिए कुछ अलग नहीं है इस साल भी उनकी अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी है और चौथी फिल्म “कठपुतली” का ट्रेलर अभी कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया है जो सीधे OTT पर आने वाली है।
हालांकि यह साल अक्षय कुमार के लिए निराशाजनक रहा है उनकी अभी तक रिलीज हुई तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। उनकी लास्ट हिट फिल्म ‘सुर्यवंशम’ थी, उसके बाद उनकी लगातार बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और अभी आई रक्षाबंधन तीनों फ्लॉप रही।

अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘Cuttputtli’ सीधे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ‘कठपुतली’ को सीधे OTT पर रिलीज करने से मेकर्स को अच्छा खासा फायदा होने वाला है।
इतने रूपए में बिके है अक्षय की कठपुतली के राइट्स:

इससे पहले कि कठपुतली सिनेमा घरों में आती डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए, इसके लिए हॉटस्टार ने मेकर्स को काफी भारी भरकम रकम ऑफर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म के लिए तकरीबन 125 करोड़ की डील साइन की है।
हालाकि अभी तक अक्षय कुमार के लिए यह साल खराब रहा है फिर भी उनके स्टारडम के पीछे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने यह दांव लगाया है। और मेकर्स के लिए भी यह फायदे का सौदा है क्योंकि अभी बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही हैं ऐसे में OTT रिलीज से मेकर्स को एक अच्छी डील मिली है।
तमिल फिल्म रत्सासन की रिमेक है कठपुतली:

फिल्म ‘कठपुतली’ एक साइको किलर की कहानी हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री के ईर्द-गिर्द बुनी हुई है। फिल्म कसौली शहर के एक पुलिस अधिकारी पर फिल्माई गई है जो शहर में हो रहे मर्डर्स की गुत्थी को सुलझाने में लगा हुआ है। यह फिल्म तमिल फिल्म रत्सासन से प्रेरित है उसकी ऑफिशियल रीमेक है।
क्या फिल्म कठपुतली से अक्षय कुमार की डूबती नैया पार लगेगी:

बैक टू बैक 3 बड़े बजट और बड़े बैनर की फिल्में फ्लॉप होने से अक्षय कुमार के करियर पर फिर से एक बार ‘फ्लॉप कुमार’ का ठप्पा लग सा गया है। अब उन्हे लय में आने के लिए एक हिट की दरकरार है, जिसे अक्षय कुमार इस मर्डर साइको फिल्म के जरिए पाने की कोशिश करेंगे।
अगर इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शको के अच्छे रिव्यू मिलते हैं तो हो सकता है कि अक्षय कुमार अपने पुराने स्टारडम में वापस पहुंच पाए।
- WWE के पास ब्रे वायट के फीन्ड कैरेक्टर के लिए कोई योजना नहीं है।
- WWE गुंथर (GUNTHER) को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाने की तैयारी में है।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।