WWE के मोस्ट अंडररेटेड रेसलर डॉल्फ़ ज़िगलर (Dolph Ziggler) WWE टीवी पर वापस आ गये है आज के Raw में उन्होंने अपना रिटर्न् किया है और लगता है इस बार वह फेस बनकर लोटे है।
द शोऑफ़ इस हफ्ते के रॉ में WWE प्रोग्रामिंग के दौरान लौट आये। डॉल्फ़ ज़िगलर (Dolph Ziggler) ने बॉबी लैश्ले/रिडल और सैथ रॉलिन्स/थ्योरी के बीच मेन इवेंट टैग टीम मैच के दौरान एंट्री की।
पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने थ्योरी को रिंग की रस्सियों पर से अपने पैरों को हटाकर रिडल पर चुपके से जीत हासिल करने से भी रोक दिया। RKO के जरिए रिडल से हारने के बाद डॉल्फ़ ज़िगलर (Dolph Ziggler) ने थ्योरी को एक शानदार सुपरकिक दिया।
डॉल्फ़ ज़िगलर (Dolph Ziggler) को आखिरी बार WWE टीवी पर 4 अप्रैल को रॉ के एडिशन में देखा गया था। जहा वह अपनी NXT चैंपियनशिप ब्रॉन ब्रेकर से हार गए थे , उन्होंने सिर्फ 27 दिनों में अपना NXT शासन समाप्त कर दिया था।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।
- WWE Night of Champions में होने वाले मुकाबले, वह सभी बाते जो शो को शानदार बनाने वाली है।
- WWE के बिकने के बाद WWE और UFC एक नई कंपनी के नाम पर विचार कर रहे हैं।
- विंस मैकमोहन ने WWE को बेचा, UFC की पैरेंट कम्पनी Endeavor Group ने WWE को खरीदा।