केशव महाराज के ‘चौके’ के आगे इंग्लैंड ढेर, साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से रौंदा!
Quick Links
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत एकतरफा जीत के साथ की है। हेडिंग्ले में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj), जिन्होंने अपनी फिरकी से इंग्लिश बल्लेबाजों को नचाया, और सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram), जिन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से मैच को पूरी तरह से इंग्लैंड की पहुंच से दूर कर दिया।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी का पतन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने 48 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली और एक समय टीम का स्कोर 14वें ओवर में 2 विकेट पर 82 रन था। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगा, लेकिन यहीं से मैच का पासा पलट गया।
जो रूट (Joe Root) के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 49 रनों के अंदर खो दिए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट सिलेक्शन का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा और पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी, 24.3 ओवर में मात्र 131 रनों पर सिमट गई।
केशव महाराज की फिरकी का जादू
इंग्लैंड के इस नाटकीय पतन के मुख्य सूत्रधार रहे लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj)। उन्होंने अपनी गति में शानदार मिश्रण करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधे रखा। महाराज ने अपने स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके सामने इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। उन्होंने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी, जिससे टीम कभी उबर ही नहीं पाई।
साउथ अफ्रीका की तूफानी जीत
132 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने दिखाया कि पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी अच्छी थी। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया। उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों पर 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) (31* रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया।
हालांकि, जीत के करीब पहुंचकर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने तीन विकेट लेकर कुछ संघर्ष दिखाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। साउथ अफ्रीका ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
हार के बाद क्या बोले कप्तान?
इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने हार को “एक बुरा दिन” बताया। उन्होंने कहा, “हम कोई भी साझेदारी नहीं बना सके। हमें इस प्रदर्शन को जल्द से जल्द भुलाना होगा और अगले मैच पर ध्यान देना होगा।”
वहीं, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, “हमने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। पावरप्ले में दबाव के बावजूद हमने विकेट निकाले। एडेन ने बल्लेबाजी में बेहतरीन नेतृत्व किया।”
दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला गुरुवार को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
- The Raja Saab Day 3 Box Office: Prabhas Film सिर्फ 100 Cr बनाई! हिंदी में 15 Cr, क्या होगी Hit या Flop?
- IND vs NZ 1st ODI Highlights: भारत की रोमांचक जीत! KL Rahul का फिनिशिंग टच, Kohli शतक से चूके।
- Drew McIntyre बने New WWE Champion: क्या वो एक ‘Transitional Champion’ हैं? जानिए क्यों यह WWE के लिए बेस्ट है!
- WWE SmackDown Results: Drew McIntyre बने New Champion! Cody Rhodes को हराया, Jacob Fatu ने मचाया कोहराम।
- Ashes 2025/26: England की 4-1 से शर्मनाक हार! “Booze Culture” और Naivety ने डुबोई Bazball की लुटिया।
