रोमन रेन्स के द्वारा हाल ही में सबसे ज्यादा दिनों तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले गुंथर (Gunther) के पास आधुनिक WWE में सबसे लंबे समय तक चैंपियनशिप शासन करने का रिकॉर्ड था। परंतु आज रात रिंग जनरल “गुंथर” ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया और वो भी WWE के बड़े इवेंट रॉयल रंबल में।
गुंथर (Gunther) ने अभी हुए मेन्स रॉयल रंबल मैच में पहले नंबर पे रिंग में एंट्री की थी। WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन मैच के अंत तक रिंग में मजबूती से डेट थे।
उनकी रेसलिंग देख के ऐसा लग रहा था की वो 30 नंबर पे आने वाले कोडी रोड्स भी एलिमिनेट कर देंगे। परंतु अंत में भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया।
माइकल कोल ने मैच के बाद बताया कि गुंथर (Gunther) रॉयल रंबल मैच में 1 घंटे 11 मिनट 25 सेकंड तक थे। उन्होंने एक पारंपरिक रंबल मैच में सबसे लंबे समय तक रहने के रे मिस्टीरियो के पहले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
गुंथर (Gunther) ने मैच के दौरान असाधारण प्रदर्शन किया। द रिंग जनरल अंतिम बचे दो रेसलर्स में से एक था, दूसरे कोडी रोड्स थे, जिसने मैच के अंत 30 वे नंबर पे एंट्री की थी।
उनके अविश्वसनीय लचीलेपन के बावजूद, द अमेरिकन नाइटमेयर उन्हे एलिमिनेट करने में कामयाब रहे, परंतु इसके लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।