WrestleKeeda

Happy Patel Movie Review: Imran Khan का धमाकेदार कमबैक या सिर्फ गालियों का अंबार? जानें कैसी है ये फिल्म

Happy Patel Movie poster featuring Vir Das and Imran Khan cameo

Happy Patel एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है जिसमें इमरान खान का स्पेशल कमबैक देखने को मिला है।

द्वारा: Fan Viral | 17 जनवरी 2026

🎬 Happy Patel Movie Review: क्या ‘एडल्ट कॉमेडी’ के नाम पर सिर्फ गाली-गलौज है ये फिल्म?

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी और वीर दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘Happy Patel Khatarnak Jasoos’ सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा दो वजहों से थी—पहला, Imran Khan का 11 साल बाद कमबैक और दूसरा, इसका ‘दिल्ली बेली’ जैसा डार्क ह्यूमर।

“सावधान! यह फिल्म बच्चों या परिवार के साथ देखने के लिए बिल्कुल नहीं है। इसमें ट्रिपल मीनिंग जोक्स और गालियों की भरमार है।”

🕵️ क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक जासूस Happy Patel (Vir Das) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक क्रिमिनल गैंग का सफाया करने के लिए गोवा आता है। यहाँ उसकी मुलाकात एक डांसर (Mithila Palkar) से होती है और उसका मुकाबला विलेन ‘मोना डार्लिंग’ से होता है। कहानी सुनने में एक जासूसी थ्रिलर लगती है, लेकिन अंदर से यह एक ‘पैरोडी’ सिनेमा है जो सस्पेंस और कॉमेडी की धज्जियां उड़ाता है।

🌟 इमरान खान का कमबैक और एक्टिंग

फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी Imran Khan की वापसी है। भले ही उनका रोल छोटा है, लेकिन स्क्रीन पर उन्हें वापस देखना सुकून देता है। वहीं Vir Das ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक्टिंग की है, जो कुछ लोगों को बहुत पसंद आएगी और कुछ को चिड़चिड़ा कर सकती है।

📉 कमी कहाँ रह गई?

फिल्म का सबसे कमजोर पक्ष इसकी राइटिंग है। फिल्म खुद को बहुत ‘इंटेलिजेंट’ साबित करने की कोशिश करती है, लेकिन ज्यादातर जोक्स दर्शकों को हंसाने में नाकाम रहते हैं। फिल्म ‘दिल्ली बेली’ बनने की कोशिश में ‘ब्लडी फूल’ बनकर रह गई है।

WrestleKeeda Rating

⭐⭐ (2.5/5)

वजह: इमरान खान का कैमियो और कुछ नया ट्राई करने की हिम्मत, लेकिन कमजोर कॉमेडी और गालियों का ओवरडोज फिल्म को भारी पड़ता है।


लेटेस्ट एंटरटेनमेंट अपडेट्स के लिए WrestleKeeda के साथ बने रहें।

Exit mobile version