दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की जब भी बात होती है, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम हमेशा सबसे ऊपर रहता है।
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लेजेंड तेंदुलकर को अक्सर “God of Cricket” कहा जाता है। लेकिन हाल ही में हाशिम अमला (Hashim Amla) ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट बैटर्स की लिस्ट तैयार की – और उसमें सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी।
Star Sports को दिए इंटरव्यू में हाशिम अमला (Hashim Amla) ने कहा:
“इतने सालों में बहुत सारे शानदार खिलाड़ी आए हैं। बचपन में मेरे तीन फेवरिट प्लेयर्स ब्रायन लारा (Brian Lara), स्टीव वॉ (Steve Waugh) और जैक कैलिस (Jacques Kallis) थे। लेकिन अब अगर मुझे तीन नाम चुनने हों, तो —
विराट कोहली (Virat Kohli), एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और सर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) को चुनूंगा।”
हाशिम अमला (Hashim Amla) ने साफ कहा कि भले ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े नाम हैं, लेकिन उनकी मौजूदा पर्सनल लिस्ट में कोहली, एबी डिविलियर्स और विव रिचर्ड्स को जगह दी है।
Rank | नाम (हिंदी) | नाम (English) | Country |
---|---|---|---|
1 | विराट कोहली (Virat Kohli) | Virat Kohli | India |
2 | एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) | AB de Villiers | South Africa |
3 | विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) | Sir Vivian Richards | West Indies |
इसी तरह, बचपन में पसंदीदा रहे ब्रायन लारा (Brian Lara) भी इस बार टॉप 3 में नहीं आए।
अमला ने बताया कि WCL 2025 में वह West Indies Legends के कप्तान क्रिस गेल (Chris Gayle) यानी “Universe Boss” के खिलाफ सबसे ज्यादा खेलने के लिए उत्साहित हैं।
“Universe Boss. He’s definitely the one I always look forward to watching and playing against.”
अमला की इस लिस्ट का सबसे बड़ा चर्चा का कारण था सचिन तेंदुलकर का नाम ना होना। क्रिकेट फैंस के लिए यह चौंकाने वाला था, क्योंकि तेंदुलकर को दुनिया भर में महानतम माना जाता है।
मगर अमला के अनुसार, उनकी लिस्ट में आधुनिक क्रिकेट की इनोवेशन, अटैकिंग बैटिंग और consistency को प्राथमिकता मिली। इसी वजह से विराट कोहली (Virat Kohli), एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) को टॉप-3 में चुना।
फैंस अपनी-अपनी राय रख रहे हैं, लेकिन यह तय है कि “Greatest Batters of All Time” की ऐसी कोई भी लिस्ट हमेशा चर्चा में रहेगी।