T20 वर्ल्ड कप 2022: भारी उतार-चढ़ाव से भरे हुए इस रोमांचक मैच में भारत ने आखिरी बॉल पर पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो बने “किंग कोहली” जिन्होंने नाबाद 82 रन बनाते हुए टीम इंडिया की डूबती हुई नाव को किनारे लगाया।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आज यह बात फिर से साबित कर दी कि क्यों क्रिकेट के अंदर इंडिया और पाकिस्तान की राईवर्ली को ग्रेटेस्ट रायवर्ली कहा जाता है।
दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी जान झोक दी और मैच का फैसला आखरी बोल तक ले गए। आखरी बोल तक कोई भी यह नहीं कह रहा था कि कौन यह मैच जीतेगा।
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
आज के मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एकदम सही साबित किया और अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर चलता किया।
दूसरे ओपनर रिजवान भी अर्शदीप का ही शिकार बने,फिर इफ्तिकार अहमद और मसूद ने पाकिस्तान की डूबती नया को सहारा दिया और दोनों ने अर्धशतक जड़े जिसकी मदद से पाकिस्तान 20 ओवर में 159 बना पाई।
पावरप्ले में इंडिया ने 31 रन पर 4 विकेट गवां दिए।
तेज गेंदबाजों को मददगार इस पिच पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय ओपनर और मध्यक्रम बल्लेबाज बेबस नजर आए एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते गए।
विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने की 113 रन की पार्टनरशिप
लगभग हार ही चुकी टीम इंडिया को उस वक्त विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने संभाला दोनों ने मिलकर 113 रन की साझेदारी की हार्दिक पांड्या 19 ओवर की पहली गेंद पर 40 रन बना कर आउट हुए।
परंतु विराट कोहली एक छोर पर टिके हुए रहे और नाबाद 82 रनों की पारी खेली और इस हारे हुए मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई।
- राजस्थान रॉयल्स ने क्यों छोड़े चहल, अश्विन, बोल्ट और बटलर? राहुल द्रविड़ ने बताई वजह।
- क्या अक्षय कुमार 2025 में इन छह फिल्मों के साथ कर पाएंगे अपनी धमाकेदार वापसी!
- भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर की धांसू ओपनिंग, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग।
- Singham Again का दिवाली बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़।
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन किए ये खिलाड़ी।