भारत ने जिंबाब्वे को दूसरे ODI में 5 विकेट से रौंदा, सैमसन ने बनाए नाबाद 43 रन।

India vs Zimbabwe, 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम अभी केएल राहुल के अगुवाई में जिंबाब्वे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए आई हुई है और आज हुए दूसरे ODI के अंदर भारत ने जिंबाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। मेजबान जिम्बाब्वे ने आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 25.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर हासिल कर लिया।

भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान KL Rahul दूसरे ही ओवर में पांच गेंद में एक रन बनाकर विक्टर का शिकार बन गए। उसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिये 42 रन जोड़े।

शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ल्यूक जोंगवे ने ईशान किशन (6) और शुभमान गिल (33) को पवेलियन भेजकर भारत को कुछ ही अंतराल में दो झटके दिये।

इसके बाद दीपक हुड्डा (25) और संजू सैमसन (नाबाद 43) ने 56 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। दीपक हुड्डा जब भारत को जीतने के लिए 9 रन की दरकरार थी उस समय सिकंदर रजा का शिकार बने। अंत में संजू सैमसन ने काइया को छक्का लगाकर विजयी रन लिये ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत इस बार भी निराशाजनक रही। टीम ने 31 के स्कोर तक अपने टॉप 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि सीन विलियम्स ने 42 रन की पारी खेलकर टीम की पारी को कुछ समय के लिए संभाला।

जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में कुल 161 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।मेजबान टीम के लिए रयान बर्ल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3, तो वही सिराज, कृष्णा, पटेल, कुलदीप, सिराज, हुड्डा को 1-1 विकेट मिला। भारत ने पहला वनडे 10 विकेट से जीता था। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 22 अगस्त सोमवार को इसी मैदान में खेला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version