भारत ने जिंबाब्वे को पहले वनडे में 10 विकेट से रौंदा।

गब्बर शिखर धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे में 10 विकेट से रौंद दिया है। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले खेलते हुए 190 रन का लक्ष्य सेट किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।

भारत के लिए ओपनर शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे के विरुद्ध सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर शनिवार के दिन खेला जाएगा।

Image Credit-BCCI

इस मैच में टॉस भारत ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े, लेकिन पहला विकेट गिरते ही पूरी टीम एक के बाद एक करके ताश के पत्तो की तरह बिखर गई।

31 रन के स्कोर पर ही जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद सिकंदर रजा और कप्तान चकाबवा ने पारी संभली। दोनों ने अपनी साझेदारी में 35 रन जोड़े, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने सिकंदर रजा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी।

इसके बाद जिम्बाब्वे के 110 रन के स्कोर तक आठ विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद 9 वे विकेट के लिए इवांस और नगरवा के बीच 70 रन की शानदार साझेदारी हुई और जिम्बाब्वे की टीम अंत में 189 रन बनाने में सफल रही।

Image Credit- Zimbabwe cricket

जवाब में भारत की सालमी जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए बिना किसी नुकसान के 192 की सलामी साझेदारी कर भारत को जीत दिला दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version