IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों का निकला दम, साउथ अफ्रीका के पुछल्लों ने की कुटाई! 6 साल बाद भारत के साथ हुआ ‘खेल’
गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा। भारतीय टीम जो सुबह जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को समेटने का सपना देख रही थी, उसे दिन के अंत में निराशा हाथ लगी। साउथ अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर थकाया और अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
धीमी लेकिन ठोस शुरुआत, फिर जानसेन का तूफान!
दूसरे दिन की शुरुआत में काइल वेरेन और सेनुरन मुथुसामी ने बेहद धीमी लेकिन ठोस बल्लेबाजी की। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और सुबह के सेशन में सिर्फ 2.36 की रन रेट से 69 रन जोड़े। इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे।
भारत को सातवां विकेट 334 के स्कोर पर मिला, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आए मार्को जानसेन (Marco Jansen) ने आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी।
जानसेन ने सिर्फ 91 गेंदों पर 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली और भारतीय टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।
कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार फील्ड में बदलाव करते रहे और गेंदबाजों को ‘धैर्य रखो’ की सलाह देते रहे, लेकिन जानसेन के तूफान के आगे किसी की एक न चली।
6 साल बाद पासा पलटा, भारत के साथ हुआ वही ‘खेल’
यह दिन 6 साल पहले की याद दिला गया, जब भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ ठीक यही किया था। 2019 में विशाखापत्तनम, पुणे और रांची में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था और साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया था। आज गुवाहाटी में वही जूता दूसरे पैर में था।
टेंबा बावुमा ने टॉस जीता और उनके बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 151.1 ओवर खेलकर 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
अब भारतीय टीम पर भारी दबाव है। उन्हें इस विशाल स्कोर के जवाब में न सिर्फ लंबी बल्लेबाजी करनी होगी, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वे मैच में बने रहें। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6.1 ओवर खेल लिए हैं, लेकिन असली परीक्षा तीसरे दिन से शुरू होगी।
- IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों का निकला दम, साउथ अफ्रीका के पुछल्लों ने की कुटाई! 6 साल बाद भारत के साथ हुआ ‘खेल’।
- Masti 4 Box Office Day 1: पहले दिन ही फुस्स हुई ‘मस्ती’? 50 करोड़ी फिल्म ने कमाए सिर्फ 2.75 करोड़!
- 120 Bahadur Review: रोंगटे खड़े कर देगी 120 जवानों की कहानी, पर फिल्म में रह गई ये बड़ी कमी!
- Masti 4 Review: दर्शकों का हुआ ‘सत्यानाश’! क्रिटिक्स ने बताया ‘अश्लील और बासी’, कहा- “परिवार के साथ देखने लायक नहीं”
- Rajasthan Royals में मचा घमासान, Jadeja को कप्तान बनाने पर 2 खिलाड़ियों ने दी टीम छोड़ने की धमकी!


