India Vs Zimbabve मैच टाइमिंग,प्लेइंग 11, live streaming, फाइनल प्लेइंग 11।

टीम इंडिया ने पहले शिखर धवन की अगुवाई में वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया किया। उसके बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पांच T- 20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 4-1 से धूल चटाई।

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा मिक्स रहा परंतु उसके बाद वह लगातार सफलता की राह पर चल रही है। विंडीज का दौरा संपन्न होने के बाद टीम इंडिया अब जिंबाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए रवाना होने वाली है। भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए पहले घोषित हुई टीम इंडिया में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था, परंतु वर्तमान में यह परिदर्शय चेंज हो गया है।

जिम्बाब्वे दौरा शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल नियमित उपकप्तान केएल राहुल फिट घोषित किए गए हैं और अब वही टीम इंडिया में अपनी वापसी करने को तैयार है इसलिए अब कप्तानी भी वही करेंगे।

KL Rahul होंगे जिम्बाब्वे दौरे के नए कप्तान:

Image Credit-BCCI

BCCI ने केएल राहुल की वापसी का ऐलान किया है साथ ही उन्हें टीम इंडिया का इस दौर का नया कप्तान भी घोषित कर दिया है। भारतीय टीम 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के हरारे में तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी।

टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए 15 अगस्त तक हरारे पहुंचेगी। इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाना है। इस सीरीज के सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेले जाने है।

इंडिया Vs जिम्बाब्वे सीरीज का पूरा शेड्यूल यह रहेगा:

Team India

पहला वनडे – 18 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से मैच शुरू होगा।

दूसरा वनडे – 20 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से।

तीसरा वनडे – 22 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से।

जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

भारतीय टीम – केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है:

बर्ल रयान, चकबवा रेगिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, कैटानो ताकुदज़वानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुनयोंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची वक्टिर, रजा सिकंदर, शुंभा मल्टिन, तिरिपानो डोनाल्ड

भारत में मैच किस तरह देखा जा सकता है:

भारत के जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज को भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। सीरीज के तीनों मुकाबले फैंस को सोनी नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे। वहीं मोबाइल यूजर्स सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *