Jolly LLB 3: जानें किस एक्टर को मिली सबसे ज्यादा फीस, देखें ट्रेलर
Jolly LLB 3 के लिए फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है! कोर्ट रूम ह्यूमर, कमाल की एक्टिंग और दो ‘जॉली’ की टक्कर—इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ-साथ बड़े परदे पर दिखेंगे। साथ में जज की भूमिका में सौरभ शुक्ला और दोनों लीड के अपोजिट हुमा कुरैशी एवं अमृता राव की वापसी होगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
कास्ट फीस टेबल
एक्टर/एक्ट्रेस | रोल | Reported फीस (₹ करोड़) |
---|---|---|
अक्षय कुमार | जॉली (लीड) | 70 |
अरशद वारसी | जॉली (लीड) | 4 |
सौरभ शुक्ला | जज | 0.7 |
हुमा कुरैशी | फीमेल लीड (अक्षय के अपोजिट) | 2 |
अमृता राव | अरशद की पत्नी (संदी) | 1 |
स्टोरी & रिलीज:
इस तीसरी किश्त में दो जॉली—एक वकील अक्षय कुमार, दूसरा पुराने ‘जॉली’ अरशद वारसी—आमने-सामने हैं। दोनों एक बड़े केस में अपनी-अपनी लॉजिक, नैतिकता और लीगल चालाकी के साथ एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करेंगे। इसबार “पॉलिटिशियन बनाम किसान” की सशक्त थीम पर कोर्ट ड्रामा देखने को मिलेगा।
रिलीज डेट: 19 सितंबर, 2025
Jolly LLB 3 Official Trailer
क्यों है चर्चा में?
ये फिल्म केवल फीस को लेकर ही नहीं, बल्कि दोनों सुपरस्टार्स के आमने-सामने आने, पुराने कैरेक्टर की वापसी, मस्ती भरे कोर्ट रूम ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर कहानी के लिए भी बेहद ‘बज़’ में है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स और ‘लीक फीस रिपोर्ट’ के मुताबिक अक्षय कुमार 70 करोड़ लेकर सबसे बड़े स्टार बन गए हैं, जबकि अरशद वारसी को 4 करोड़ और सौरभ शुक्ला को 70 लाख मिले हैं।
FAQs
Q. Jolly LLB 3 रिलीज कब है?
19 सितंबर, 2025
Q. किसे सबसे ज्यादा फीस मिली?
अक्षय कुमार – ₹70 करोड़।
- Kantara 1 ने 13 दिन में तोड़े सारे रिकॉर्ड! 650 करोड़ कमाकर बनी ब्लॉकबस्टर, जानें हिट होने के पीछे का गणित!
- WWE Raw में हुआ सबसे बड़ा धोखा! Seth Rollins के ‘अपनों’ ने ही पीठ में छुरा घोंपा, Paul Heyman ने रचा नया षड्यंत्र?
- ‘थामा’ ट्रेलर में दिखे ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’! इस दिवाली हॉरर यूनिवर्स में होगा सबसे बड़ा धमाका?
- IND vs WI: वेस्टइंडीज का दिलेर खेल, दो शतकों से भारत के छुड़ाए पसीने!
- Jeff Hardy का सबसे बड़ा खुलासा! नई किताब में खोलेंगे शराब की लत के काले राज, 4 साल की डायरी से उठेगा पर्दा!