AEW वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) और इंट्रीम AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के बीच एक बड़ा AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच आज रात AEW डायनामाइट पर हुआ, और मैच पूरी तरह से चौंकाने वाला था।
जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने आज के AEW डायनामाइट में सभी को शॉक करते हुए 5 मिनट से भी कम समय में AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती ली है। अब वह अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन चुके हैं।
यह मैच मेन इवेंट की जगह शो के दूसरे घंटे में हुआ, और यह मैच पांच मिनट तक भी नहीं चला। इतना कम समय तो किसी ने भी नही सोचा होगा।
मैच के दौरान सीएम पंक ने मोक्सली के सिर में किक मारी, जिससे उनके पैर में चोट लग गई। मोक्सली ने फिर पंक को संभलने का मौका ही नहीं दिया और उन पर एक के बाद एक हमले किए, खिताब को जीतने के लिए उसने पंक पर पैराडाइम शिफ्ट लगाया और जीत हासिल की।

सीएम पंक (CM Punk) को मैच के बाद एजेंटों और रेफरी की मदद से ले जाया गया और जॉन मोक्सली (Jon Moxley) जश्न में मशगूल हो गए।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।