Site icon WrestleKeeda

“शाहरुख-आमिर तो क्या अक्षय कुमार भी सलमान के स्टारडम का मुकाबला नहीं कर सकते” – काजोल।

Kajol (काजोल) उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिन्होंने Shah Rukh Khan (शाहरुख खान), Salman Khan (सलमान खान) और Aamir Khan (आमिर खान) के साथ काम किया है। हाल ही में उन्होंने इन तीनों के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि शाहरुख और आमिर बेहद प्रोफेशनल बताया, लेकिन सलमान के स्टारडम को एक अलग ही लेवल का करार दिया है।

काजोल ने खोले तीनों खानों के राज

काजोल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान Galatta India को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खान ट्रायो (Khan Trio) के बारे में खुलकर बात की। उनके मुताबिक:

काजोल ने यह भी बताया कि आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार खुद कहा था –

 "सलमान मुझसे बड़े स्टार हैं। उनकी कोई भी फिल्म कैसी भी हो, वो 100 करोड़ तो कमा ही लेती है।"

अक्षय कुमार vs सलमान खान – किसका स्टार पावर ज्यादा?

इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने कहा कि Akshay Kumar (अक्षय कुमार) ने भी सलमान की तरह 18 फिल्मों में 100 करोड़ क्लब ज्वाइन किया है, तो काजोल ने जवाब दिया:

"ये तो बहुत बड़ी बात है, लेकिन मुझे लगता है कि खुद अक्षय भी मानेंगे कि सलमान के स्टारडम का कोई मुकाबला नहीं है।"

काजोल की नई फिल्म ‘मां’ जल्द होगी रिलीज

काजोल की आगामी फिल्म ‘मां’ एक मायथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जो अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘शैतान’ यूनिवर्स का हिस्सा है।

इस फिल्म में Ronit Roy (रोनित रॉय), Indraneil Sengupta (इंद्रनील सेनगुप्ता) और Kyraa Shankar (कायरा शंकर) भी नजर आएंगे। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अगर हम काजोल को बात का निष्कर्ष निकाले तो…

काजोल के मुताबिक, शाहरुख और आमिर अपने प्रोफेशनलिज्म के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सलमान का स्टारडम और फैनबेस अब तक का सबसे बड़ा है। यहां तक कि अक्षय कुमार जैसे मेगा स्टार भी उनकी बराबरी नहीं कर सकते।


#Bollywood #Kajol #ShahRukhKhan #SalmanKhan #AamirKhan #AkshayKumar #MaaMovie #HorrorMovie #BoxOffice

Exit mobile version