साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर से हिंदी बेल्ट में अपना डेब्यू किया है। विजय और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर गुरुवार को रिलीज हो गई है, फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय भी अहम किरदार में हैं।
फेमस फाइटर द माइक टायसन का फिल्म में कैमियो है। फिल्म को दर्शको और क्रिटिक्स से काफी खराब रिव्यू मिले है। फिल्म में विजय की परफॉर्मेंस की भले ही तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म की स्टोरी कचरा बताई जा रही है। फिल्म को जैसा की अनुमानित था हिंदी से ज्यादा साउथ बेल्ट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
लाइगर 1st Day बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
फिल्म लाइगर ने अपने रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 15.50 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया है
लाइगर बजट एवं हिट और फ्लॉप सीन:
लाइगर का कुल बजट 110 करोड़ है और यह अभिनेता विजय देवरकोंडा और निर्देशक पुरी जगन्नाथ दोनों के लिए सबसे अधिक बजट वाली फिल्म है।
लाइगर को एक हिट होने के लिए दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूटर के शेयर में 90 करोड़ ग्रास कमाना होगा, जिसके लिए उसे दुनिया भर में लगभग 180 करोड़ के कलेक्शन की आवश्यकता होगी।
यानी फिल्म अगर 180 करोड़ रुपय कलेक्शन करने में कामयाब होती है तो यह एक हिट कहलाएगी।
- WWE के पास ब्रे वायट के फीन्ड कैरेक्टर के लिए कोई योजना नहीं है।
- WWE गुंथर (GUNTHER) को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाने की तैयारी में है।
- Ryback ने अपने रिटर्न रेसलिंग मैच के लिए गोल्डबर्ग को दी चुनौती कहा आइए में आपको रिटायर करता हूं।
- Roman Reigns के 1000 दिनों के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर WWE लीजेंड ने दिया रिएक्शन कहा में पिछले 28 सालो से चैंपियन हूं।
- WWE NIGHT OF CHAMPIONS में हार के बाद खून से सने चहरे में बदले के लिए बेताब नजर आई “The Man” Becky Lynch।