West Indies के इस धाखड खिलाड़ी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, लम्बा जेल में जाना तय।

West Indies क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत चार अपराधों का दोषी पाया गया है, उन्हे सजा मिलना भी लगभग तय है।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर सितंबर 2021 में ECB की ओर से ICC द्वारा आरोप लगाये गए थे। एक स्वतंत्र भ्रष्टाचार विरोधी अदालत के समक्ष सुनवाई के बाद मार्लन सैमुअल्स को दोषी भी पाया गया था।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels)

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) को मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक किसी तरह का गिफ्ट या भुगतान या फिर किसी अन्य तरह का फायदा लेने का दोषी पाया गया है, जो ऐसी परिस्थितियों में दिया गया था जिससे क्रिकेट को बदनाम किया जा सकता था।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर चार आरोप तय हो चुके है।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर ECB के भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के चार अनुच्छेदों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था: Artical 2.4.2 – जिसके अनुसार किसी भी तरह का उपहार, भुगतान, फैसिलिटी या अन्य किसी तरह का लाभ की प्राप्ति का खुलासा करने में नाकाम होना जो ऐसी परिस्थितियों में किया या दिया गया हो, जो क्रिकेटर या क्रिकेट के खेल की छवि धुमिल कर सकता हो।

Artical 2.4.3US $750 या उससे अधिक मूल्य के फैसिलिटी की रसीद की उचित जानकारी को नामित भ्रष्टाचार निरोधक ऑफिसर के सामने साबित करने में नाकाम रहना।

Artical 2.4.6 – नामित भ्रष्टाचार निरोधक ऑफिसर की जांच में सहयोग करने में नाकाम होना।

Artical 2.4.7 – जांच के लिए महत्वपूर्ण जानकारी छिपाकर नामित भ्रष्टाचार निरोधक ऑफिसर की जांच में बाधा डालना या देरी करना।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर यह सभी आरोप ECB द्वारा आयोजित अबू धाबी T10 के 2019 के एडिशन से संबंधित हैं।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) उस समय कर्नाटक टस्कर्स टीम के मेंबर थे, लेकिन उन्होंने यह टूर्नामेंट ही नहीं खेला। अब ट्रिब्यूनल प्रत्येक पक्ष की दलीलों पर विचार करने के बाद अपना फैसला सुनाएगी।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) के साथ यह सब कुछ पहली बार नहीं हो रहा है। विवादों के साथ इस लीजेंड खिलाड़ी का पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी उनपर साल 2008 में 2 साल का बैन लगाया गया था।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) ने साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 T20 मैच खेले हैं। अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने 17 शतकों ठोके है और 11,134 रन और 152 विकेट चटकाए है।

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels)

मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) 2012 और 2016 में दो बार T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे, और इतेफाकान West Indies ने अपने पूरे इतिहास में केवल 2 बार ही T 20 World Cup जीता है। Samules ने वर्ल्ड कप फाइनल में महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version