एमएस धोनी (MS Dhoni) को BCCI ने दिया इंडिया टीम मेंटर रोल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ बनेगा नया समीकरण?
BCCI का बड़ा रणनीतिक कदम
BCCI धोनी के अनुभव को सिर्फ सीनियर नहीं, बल्कि जूनियर और महिला टीमों तक बिखेरना चाहता है। 2021 T20 World Cup के समय भी धोनी को सलाहकार बनाया गया था, लेकिन इस बार जिम्मेदारी और ज्यादा व्यापक है – पूरे क्रिकेट सेटअप को नई सोच, डिसिप्लिन और वर्ल्ड-विनिंग माइंडसेट देना।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रहते क्या धोनी बन पाएंगे मेंटर?
गंभीर खुद बतौर कोच टीम के पॉलिसी और रणनीति तय करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जब तक गंभीर कोच हैं, धोनी के साथ साझेदारी की संभावना मुश्किल है। दोनों खिलाड़ियों के बीच बीते दिनों से मतभेद की चर्चाएं चली आ रही हैं, जिसे BCCI टालना चाहता है।
धोनी का CSK कनेक्शन और भविष्य
एमएस धोनी अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL में कप्तानी कर रहे हैं, और 2025 के सीजन में भी उनकी मौजूदगी रही। माना जा रहा है कि वे अपना पूरा फोकस CSK पर ही रखेंगे और मेंटरशिप की भूमिका को फिलहाल स्वीकार नहीं करेंगे।
महत्व और विवाद – आगे क्या?
- BCCI का मेंटर रोल ऑफर धोनी के अनुभव का फायदा उठाने के लिए है।
 - गौतम गंभीर के रहते टीम में कोई पॉलिसी क्लैश ना हो, इसलिए बात अटकी है।
 - फैंस और एक्सपर्ट्स धोनी-गंभीर के ड्रीम कॉम्बो के इंतजार में हैं!
 - आने वाले IPL या इंटरनेशनल सीरीज में धोनी का ऑफिशियल बयान आ सकता है।
 
- Alia Bhatt की ‘Alpha’ की रिलीज डेट टली, अब 2026 में आएगी, YRF ने बताई देरी की बड़ी वजह!
 - KGF 2 के बाद ‘Kantara 1’ ने रचा इतिहास, बनी दूसरी सबसे बड़ी हिंदी डब कन्नड़ फिल्म, ‘सलार’ को पछाड़ा!
 - Ra.One 2 पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब बनेगी फिल्म, बोले- ‘आज रिलीज होती तो…’
 - 60वें जन्मदिन पर SRK का तोहफा, ‘King’ की पहली झलक और बड़े खुलासे!
 - MJF की AEW में वापसी पर बड़ा सस्पेंस, हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग खत्म, जानें कब लौटेंगे रिंग में?
 






