देश के लिए ठुकराए 58 करोड़! पैट कमिंस और ट्रैविस हेड ने IPL टीम का मेगा ऑफर ठुकराकर पेश की मिसाल
क्रिकेट की दुनिया में देश और पैसे के बीच की बहस एक बार फिर तेज हो गई है। एक सनसनीखेज खुलासे में, ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) को देश के लिए खेलना छोड़ने का एक बड़ा ऑफर मिला था, जिसे दोनों ने ठुकरा दिया।
यह ऑफर इतना बड़ा था कि कोई भी खिलाड़ी लालच में आ सकता था, लेकिन इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने देश के प्रति अपनी वफादारी दिखाकर एक नई मिसाल कायम की है। इस खबर ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है।
क्या था 58 करोड़ का यह ‘गुप्त’ ऑफर?
रिपोर्ट के अनुसार, एक IPL फ्रेंचाइजी समूह ने पैट कमिंस (Pat Cummins) और ट्रैविस हेड (Travis Head) को अनौपचारिक रूप से लगभग 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 58 करोड़ रुपये) सालाना का ऑफर दिया था। इस ऑफर का मकसद था कि ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़कर दुनियाभर में उस फ्रेंचाइजी के लिए T20 लीग खेलें।
यह फ्रेंचाइजी मॉडल फुटबॉल क्लबों की तरह है, जहां खिलाड़ी क्लब के प्रति वफादार होते हैं। IPL फ्रेंचाइजी अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका (SA20), कैरेबियन (CPL), और अमेरिका (MLC) जैसी लीगों में भी टीमें खरीद रही हैं और अपने खिलाड़ियों का एक पूल बनाना चाहती हैं।
देश पहले, पैसा बाद में: कमिंस और हेड का जवाब
यह ऑफर कमिंस (Cummins) और हेड (Head) की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से होने वाली कमाई से लगभग छह गुना ज्यादा था। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से सालाना लगभग 8.7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि कप्तान होने के नाते कमिंस (Cummins) की कमाई करीब 17.5 करोड़ रुपये है।
इसके बावजूद, दोनों खिलाड़ियों ने इस भारी-भरकम ऑफर को विनम्रता से ठुकरा दिया और साफ कर दिया कि उनकी प्राथमिकता ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना है[533]। यह फैसला आज के दौर में बेहद सराहनीय है, जब कई खिलाड़ी पैसों के लिए देश का साथ छोड़ रहे हैं।
क्लब बनाम देश: क्रिकेट का बदलता स्वरूप
यह पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी को ऐसा ऑफर मिला हो। इससे पहले, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भी 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से ऐसा ही एक बड़ा ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी ऐसे ऑफर्स को स्वीकार कर चुके हैं और अब वे सिर्फ T20 लीग ही खेलते हैं। यह घटना क्रिकेट के भविष्य को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ रही है, जहां फ्रेंचाइजी क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर हावी होता जा रहा है।
कमिंस चोट से परेशान, एशेज खेलना मुश्किल
इस बीच, पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी चोट का आकलन करने के लिए तीन और स्कैन कराने पड़ सकते हैं। इस चोट के कारण उनका 21 नवंबर से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, ट्रैविस हेड (Travis Head) भारत के खिलाफ आगामी T20 और वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
- The Raja Saab Day 3 Box Office: Prabhas Film सिर्फ 100 Cr बनाई! हिंदी में 15 Cr, क्या होगी Hit या Flop?
- IND vs NZ 1st ODI Highlights: भारत की रोमांचक जीत! KL Rahul का फिनिशिंग टच, Kohli शतक से चूके।
- Drew McIntyre बने New WWE Champion: क्या वो एक ‘Transitional Champion’ हैं? जानिए क्यों यह WWE के लिए बेस्ट है!
- WWE SmackDown Results: Drew McIntyre बने New Champion! Cody Rhodes को हराया, Jacob Fatu ने मचाया कोहराम।
- Ashes 2025/26: England की 4-1 से शर्मनाक हार! “Booze Culture” और Naivety ने डुबोई Bazball की लुटिया।





