Site icon WrestleKeeda

क्या अक्षय ने कटवाया था जॉन का रोल? 20 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा!

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की 'गरम मसाला' की यादें।

प्रियदर्शन ने 'गरम मसाला' विवाद पर 20 साल बाद सच्चाई बताई है।

Garam Masala में Akshay Kumar ने कटवाया था John Abraham का रोल? 20 साल बाद Priyadarshan ने खोला राज!

द्वारा: Fan Viral | दिनांक: 12 नवंबर, 2025

बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘गरम मसाला’ को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था।

लेकिन इस फिल्म के साथ एक विवाद भी जुड़ा हुआ है। सालों से यह अफवाह उड़ रही है कि अक्षय कुमार ने फिल्म में जॉन अब्राहम का रोल कटवा दिया था। अब, 20 साल बाद, फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) ने इस राज़ से पर्दा उठाया है।

प्रियदर्शन ने अफवाहों को बताया ‘बकवास’

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रियदर्शन से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, “यह सब बकवास है। क्या आपको लगता है कि अक्षय को किसी भी एक्टर को लेकर इनसिक्योर होने की जरूरत है?”

प्रियदर्शन ने साफ कहा कि ऐसी अफवाहें अक्षय की छवि खराब करने के लिए फैलाई गई थीं। उनके मुताबिक, अक्षय अपनी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और टैलेंट की बदौलत इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिके हुए हैं।

‘हेरा फेरी’ जितनी ही अच्छी थी कॉमिक टाइमिंग

प्रियदर्शन ने ‘गरम मसाला’ में अक्षय के काम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘हेरा फेरी’ के बाद अक्षय ने एक बार फिर अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग दिखाई।

उन्होंने यहां तक कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें लगता है कि ‘गरम मसाला’ में अक्षय की कॉमिक टाइमिंग ‘हेरा फेरी’ जितनी ही अच्छी थी।

फिर साथ आ रही है अक्षय-प्रियदर्शन की जोड़ी

प्रियदर्शन अब एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ दो बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं – ‘भूत बंगला‘ और ‘हैवान‘।

उन्होंने बताया कि ‘भूत बंगला’ एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें अक्षय बेहद फनी किरदार में दिखेंगे। वहीं, ‘हैवान’ एक गंभीर फिल्म होगी, जिसमें अक्षय का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा।

अब जब 20 साल पुराना यह विवाद साफ हो गया है, तो फैंस इस हिट एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाते देखने के लिए बेताब हैं।

Exit mobile version