Site icon WrestleKeeda

IPL छोड़ते ही अश्विन का डबल धमाका! एक साथ 2 देशों की लीग में खेलेंगे, 4 बड़ी टीमों ने दिया ऑफर!

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी एक्शन में।

आर अश्विन IPL से रिटायरमेंट के बाद अब BBL और ILT20 जैसी विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे।

IPL से रिटायरमेंट के बाद आर अश्विन का बड़ा धमाका, एक साथ दो विदेशी लीग में खेलेंगे।

द्वारा: Fan Viral | दिनांक: 24 सितंबर, 2025

हमारा WhatsApp चैनल जॉइन करें

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद अब विदेशी T20 लीग में धमाल मचाने की तैयारी कर ली है।

BCCI के नियमों के अनुसार, IPL से संन्यास लेने के बाद वह अब दुनिया भर की लीग में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। खबर है कि वह इस साल एक नहीं, बल्कि दो-दो बड़ी लीग में खेलते नजर आएंगे।

BBL और ILT20 दोनों में खेलेंगे अश्विन।

आर अश्विन (R Ashwin) ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) और UAE की इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) दोनों में हिस्सा लेंगे, जबकि इन दोनों टूर्नामेंट का शेड्यूल लगभग एक ही समय पर है।

उन्होंने 1 अक्टूबर को होने वाली ILT20 की नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर करा दिया है। वहीं, BBL की कई टीमों ने उन्हें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई है।

इन 4 BBL टीमों से मिला ऑफर।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर अश्विन (R Ashwin) को BBL की चार बड़ी टीमों से ऑफर मिला है, जिनमें सिडनी सिक्सर्स, सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स शामिल हैं। वह जल्द ही इनमें से किसी एक टीम के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं।

कैसे मैनेज होगा शेड्यूल?।

ILT20 लीग 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगी, जबकि BBL 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक खेली जाएगी।

माना जा रहा है कि अश्विन (Ashwin) पहले ILT20 में हिस्सा लेंगे और फिर वहां से सीधे ऑस्ट्रेलिया जाकर BBL के बचे हुए मैचों के लिए अपनी टीम को जॉइन करेंगे। इस साल BBL में उनकी उपलब्धता सीमित रहेगी।

इन दो लीगों के अलावा, भविष्य में वह अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और इंग्लैंड के ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Exit mobile version