अपनी लगातार तीसरी फ्लॉप फिल्म की ओर बढ़ रहे हैं सुपरस्टार अक्षय कुमार, फिल्म रक्षा बंधन ने मंगलवार को किया इतना खराब कलेक्शन।

इस साल ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के सितारे गर्दिश में हैं। क्योंकि एक के बाद एक लगभग हर फिल्मों का बेड़ा गर्ग इस साल दर्शको ने किया है।

यह साल बॉलीवुड के लिए इतना खराब जा रहा है कि इस साल का अब तक का सबसे बड़ा क्लेश रक्षा बंधन Vs लाल सिंह चड्ढा दोनो 5 दिन की लंबी छुट्टी होने के बावजूद भी यह दोनों फिल्में मिलाकर 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है, जबकि इन दोनों फिल्मों से अकेले अकेले ही 100 करोड़ कमाने की उम्मीद थी।

अब बात अगर सुपरस्टार अक्षय कुमार की करे तो उनके लिए तो यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं है, इस साल अभी तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली ‘बच्चन पांडे’, दूसरी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और तीसरी अभी रिलीज हुई फिल्म ‘रक्षा बंधन’‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ सिनेमाघरों में बुरी तरीके से फ्लॉप हुई है। वहीं ‘रक्षा बंधन’ का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।

Image credit-Raksha bandhan

5 दिन के लंबे वीकेंड पर रिलीज हुई रक्षा बंधन इन छुट्टीयो का बिलकुल भी फायदा नहीं उठा सकी। ऐसे में मेकर्स के साथ-साथ ये अक्षय कुमार के लिए भी निराशाजनक है कि लगातार इस साल उनकी तीसरी फिल्म फ्लॉप की कैटेगरी में आ गई है।

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की तरह अक्षय कुमार की रक्षा बंधन को भी सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में शोज को कैंसिल करना पड़ रहा है।

Image credit-Raksha bandhan

अगर अक्षय की रक्षा बंधन भी फ्लॉप का तमगा पा लेती है तो ये लगातार उनकी तीसरी फ्लॉप फिल्म होगी और इस साल उनकी फ्लॉप की हैट्रिक लग जाएगी।

रक्षा बंधन का छठे दिन मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। मंगलवार को जो फिल्म की हालत है, उसे देख कर तो यही लग रहा है कि बमुश्किल यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर पाएगी।

शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से मंगलवार को रक्षा बंधन का कलेक्शन 2.10 करोड़ रुपये ही रहा है। वहीं सोमवार को इस फिल्म ने 6.31 करोड़ और रविवार को 7.05 करोड़ का कारोबार किया था। इस समय रक्षा बंधन का अभी तक का कुल कलेक्शन 36.57 करोड़ रुपए है। 

फिल्म को मिली-जुली समीक्षाओं के साथ-साथ वर्ड-ऑफ-माउथ प्रमोशन भी कुछ खास नहीं है।

Image credit-Raksha bandhan

फिल्म रक्षाबंधन आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और केप ऑफ गुड फिल्म्स और कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। रक्षा बंधन में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म रक्षाबंधन बजट:

फिल्म रक्षा बंधन 115 करोड़ रुपये के कुल बजट पर बनायी गई है।

अक्षय कुमार की सैलरी जो सामान्यतः 100 करोड़ की सीमा में रहती है, इस बार अपने वेतन का 50% एडवांस और शेष बजट को कम करने वाले प्रॉफिट के बंटवारे के रूप में लाभ में हिस्सा करने के लिए चला गया है।

रक्षाबंधन हिट और फ्लॉप:

यह फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाती है तो यह एक क्लीन हिट कही जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *