रिया रिप्ले ने 2023 का 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता।

2021 में बियांका बेलेयर द्वारा एलिमिनेट किए जाने के बाद रिया रिप्ले विमेंस रॉयल रंबल मैच उस समय जीतने में नाकाम रहीं थी। लेकिन आज रात, जजमेंट डे की यह मेंबर को आखिरकार अपने करियर की पहली रॉयल रंबल जीत मिल गई।

विमेंस रॉयल रंबल मैच आज रात रॉयल रंबल इवेंट का दूसरा-आखिरी मैच था। इस इवेंट में मैन और विमेन दोनों के रंबल मैचों में कई आश्चर्यजनक वापसिया हुई।

विमेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान पूर्व WWE स्टार चेल्सी ग्रीन और नाया जैक्स ने WWE में अपनी वापसी कर चौकाया। हालांकि, वे सब यह बड़ा मैच जीतने में नाकाम रहे।

लिव मॉर्गन को बाहर करने के बाद नंबर एक पर प्रवेश करने वाली रिया रिप्ले ने यह मैच जीत लिया। रिप्ले के पास अब रैसलमेनिया 39 में स्मैकडाउन या रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका होगा।

आज रात तक पूरे बिल्डअप के दौरान मामी रिया रिप्ले इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतने के लिए ऑड-ऑन फेवरेट रही थीं। प्रो रेसलिंग की दुनिया से और अधिक खबरों के लिए Wrestlekeeda पर बने रहें ।

Leave a Comment