Site icon WrestleKeeda

अब वनडे से भी संन्यास लेंगे रोहित-विराट? वर्ल्ड कप 2027 से पहले ही खत्म होगा करियर, BCCI की एक शर्त बनी वजह!

Rohit Virat one day international retirement updates

Rohit Virat one day international retirement updates

T20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद, अब भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े स्तंभ—रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli)—के वनडे करियर पर भी सस्पेंस के बादल छा गए हैं।

जो फैंस उन्हें 2027 वर्ल्ड कप में खेलते देखने का सपना देख रहे थे, उनके लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों दिग्गजों का वनडे सफर इस साल ही खत्म हो सकता है!


ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है आखिरी?

एक रिपोर्ट के अनुसार, BCCI और टीम मैनेजमेंट की नजरें भविष्य पर हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज इन दोनों चैंपियंस के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो सकती है।

अगर ऐसा हुआ, तो यह सिर्फ एक आम सीरीज नहीं, बल्कि एक युग का अंत और एक भावुक विदाई दौरा बन जाएगा।


BCCI की शर्त बनेगी रिटायरमेंट का ‘ट्रिगर’?

इस संभावित रिटायरमेंट के पीछे BCCI की एक बड़ी शर्त को वजह बताया जा रहा है।


टेस्ट की तरह वनडे से भी अचानक विदाई?

यह स्थिति ठीक वैसी ही है जैसी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के वक्त बनी थी। रोहित (Rohit) और विराट (Virat) ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले अचानक टेस्ट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था।

अब संकेत मिल रहे हैं कि वनडे फॉर्मेट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है, जहाँ चयनकर्ता भविष्य की टीम बनाने पर फोकस कर रहे हैं।

Exit mobile version