WWE में अनडिस्प्यूट यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस ने अपना दबदबा बना रखा है । हेड ऑफ द टेबल ने 2020 में एक अंतराल के बाद लौटने के बाद से लगभग हर प्रतिद्वंद्वी को हराया है।
अब summerslam 2022 में उन्होंने ब्रॉक लेसनर को फिर से पछाड़ने के बाद उनके पास एटीट्यूड दिखाने के लिए बहुत कुछ है।
WWE समरस्लैम में रोमन रेंस ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव किया। यह निश्चित रूप से एक बहुत खूंखार मैच था जिसमें ब्रॉक लेसनर को ट्रैक्टर के साथ रिंग को उखड़ते हुए दिखाया गया था।
अंत में, रोमन रेन्स द बीस्ट इनकारनेट के ऊपर कमेंट्री टेबल वह आसपास रखी भारी भरकम चीजे गिरकर उनके उपर खड़े हो गए और अपनी जीत सुनिश्चित की। अपनी जीत के बाद रेंस ने अपने इंस्टाग्राम पर केवल तीन शब्द कहे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह कभी हार नहीं पाएंगे।
Last Man Standing.
#AcknowledgeMe
#SummerSlam
रोमन रेंस अब 3 सितंबर को क्लैश एट द कैस्टल में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच से पहले उनका फ्यूड कैसे बुक होगा।
- द वाइपर रेंडी ऑर्टन को रेस्लमेनिया में RKO लगाते हुए देख सकते है फैंस, ऑर्टन की WWE में वापसी को लेकर आई बड़ी खबर।
- पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो हुए IPL 2023 से बाहर, ये अनकैप्ड खिलाड़ी लेगा टीम में उनकी जगह।
- ओमोस द्वारा ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर फेकने के बाद ओमोस को गाली देते हुए नजर आए लेसनर, अगले बार जरूर करेंगे कुछ बड़ा।
- Undertaker के अनुसार ब्रॉक लेसनर नही बल्कि इस रेसलर के हाथो उनकी Wrestlmania स्ट्रीक खत्म होनी चाहिए थी।
- अब WWE नही रेसलर कह रहे है WWE को अलविदा, Triple H का यह खास रेसलर छोड़ने वाला है WWE।