WWE रॉयल रंबल इतिहास में 5 सबसे बड़े आश्चर्यचकित करने वाला एंट्रेंस।

रॉयल रंबल WWE का एक बहुत ही महत्वपूर्ण PPV है जिसे रोड टू रैसलमेनिया भी कहा जाता है, क्योकि इस रम्बल का विजेता डायरेक्ट फेस करता है WWE चैंपियन को वो भी WWE के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया में।

हर साल रॉयल रंबल मैच में कुछ सरप्राइज रेसलर्स एंटर करते है जो वह मौजूद फैंस का रोमांच दुगुना कर देते है। मैच के दौरान सरप्राइज रेसलर्स से लेकर कोफी किंग्स्टन तक के स्टंट वह सैंटिनो मारेला के सिर्फ एक सेकंड में एलिमिनेट होना तथा ब्रोक लेस्नर का रॉयल रम्बल रिंग को डॉमिनेट करना आदि कई पल दर्शक बड़ी उत्साह के साथ देखते आये है।

आज हम यहाँ रॉयल रंबल इतिहास के 5 सबसे बड़े आश्चर्यचकित करने वाले एंट्रेंस के बारे बात करेंगे।

#5 जॉन सीना (John Cena)

जॉन सीना
Image Credit-WWE

जॉन सीना ने अक्टूबर 2007 में अपनी पेक्टोरल मांसपेशियों में खिचाव के कारन WWE से ब्रेक ले लिया था, और सब ने ये सोच रखा था की वह एक लम्बे समय तक रिंग से दूर रहेगा ,लेकिन सौभाग्य से, चैम्प सीना 2008 के रॉयल रंबल में एक रिकॉर्ड समय में अपनी वापसी करते हुए वहा सभी लोगो को चौंका दिया। जब उनका संगीत हिट हुआ, तो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में उपस्तिथ सभी जन एक सरप्राइज में चले गए । यहां तक ​​कि उसे बू करने वाले लोग भी उसके लिए खुश होने लगे।

सीना की वापसी ने न केवल प्रशंसकों को बल्कि मैच के प्रतिभागियों को भी चौंका दिया। सीना रॉयल रंबल मैच जीतने के लिए रिंग में चला गया और धमाल मचा दिया जिससे वह 30 नंबर स्थान से ऐसा करने वाला दूसरा पहलवान बन गया।

Video credit-WWE

#4 क्रिस जेरिको (Chris Jericho)

क्रिस जेरिको
Image Credit-WWE

वर्तमान AEW स्टार क्रिस जेरिको चाहे किसी भी कंपनी में हो उनका एंट्रेंस हर जगह फैंस को रोमांच में दाल देता है, और अगर जेरिको लम्बे समय से रिंग में अपनी वापसी कर रहे हो तो वह उपस्तिथ लोगो का पागलपन देखने को बनता है

जब जेरिको 2013 रॉयल रंबल में अपना सरप्राइज एंट्रेंस कर रहे थे तब लोगो को विस्वास नहीं कर पा रहे थे की उनका पसंदीदा स्टार उनके सामने है। जेरिको उस साल रॉयल रंबल में 2 वें प्रवेशक थे और वह 45 मिनट तक वह रिंग में डटे रहे ।

डॉल्फ ज़िगलर पहला एंट्रेंस थे और भले ही जेरिको ने एक प्रभावशाली लड़ाई की, लेकिन जिगलर ने उसे समाप्त कर दिया।

इस वीडियो में आप जेरिको के एंट्रेंस को देख सकते है।

#3 AJ Styles

Image Credit-WWE

जब AJ Styles ववे में नहीं आये थे तब कई दिनों से ये अफवाहें थीं कि जब एजे स्टाइल्स का NJPW कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा , तब वह WWE डेब्यू करेंगे। लेकिनउन्होंने TNA में एंटर किया और TNA को रेसलिंग जगत के मानचित्र पर रखने में मदद की, 

इसके बाद किसी ने ये नहीं सोचा था की वह WWE में आएंगे। WWE ने भी स्टाइल्स का डेब्यू को सभी से छिपाने के लिए काफी अच्छा प्रयास किया और उन्हें गुप्त रखने की पूरी कोशिश की।

 

रॉयल रम्बल में जब टाइटैनट्रॉन “I Am Phenomenal” शब्दों से प्रज्ज्वलित हुआ, तो सभी फैंस को तुरंत पता चल गया कि ‘The Phenomenal One’ आखिरकार WWE में था।

 

पूरे WWE यूनिवर्स  ने पूरे मैच में “एजे स्टाइल्स” का चेंट किया। In द फेनोमेनल वन ’ने शो को अभूतपूर्व रूप से चुरा लिया था। सभी दर्शक पागल हो उठे थे। 

 स्टाइल्स मैच में लगभग आधे घंटे तक रहे, लेकिन WWE यूनिवर्स के सामने अपने कौशल दिखाने के लिए उनके पास  इतना समय  काफी था।

 https://youtu.be/KuBVcsPVPyQ

 

#2 कीथ ली (Keith Lee)

 

Image Credit-WWE

प्राय देखा जाता है की रॉयल रम्बल में WWE के मैंन रोस्टर्स से ही स्टार्स परफोर्म करते है परन्तु रॉयल रम्बल 2020 में जब द बीस्ट ब्रोक लेस्नर अपना कोहराम रिंग के अंदर मचा रहे थे और एक के बाद एक करते हुए अपने 12 ओपोनेंट्स को बड़ी आसनी से बाहेर कर दिया था और कोई भी उन्हें हिल्ला भी नहीं पा रहे थे तब 13 वे ओपोनेंट का म्यूजिक जैसे ही बजा तब मौजूद दर्शक की ख़ुशी का अंदाजा नहीं रहा।

दर्शको को उम्मीद जगी की अब तो ब्रोक लेस्नर को कड़ी टकर मिलेगी और कीथ ली ने फैंस को निराश नहीं किया। पहले तो ब्रोक लेस्नर ली बाकि सभी ओपोनेंट्स की तरह हलके में ले रहे थे परन्तु जब ली ने अपने मैजिकल मूव्स दिखाना स्टार्ट किया तब ब्रोक लेस्नर के होश उड़ गए।
लेसनर विश्वास नहीं कर पा रहे थे की ये कोन आ गया जिसे काबू में करना उनके बस में नहीं हो पा रहा।
ली हलाकि उस रम्बल में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए और जब वह स्ट्रोमैन के साथ लड़ने में बिजी थे तब लेसनर ने उन दोनों को एलिमिनेट कर दिया।

परन्तु ली के इस परफॉरमेंस को देखकर फैंस फ्यूचर लेसनर वस ली के ड्रीम मैच के सपने देखने लग गए है।

“It was intense, when you get in the ring with a specimen like that.” – @RealKeithLee on his #RoyalRumble moment with @BrockLesnar #WWEBackstage pic.twitter.com/pHhAFNnKKX

— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 19, 2020

#1 एज (Edge)

 

Image Credit-WWE

WWE हॉल ऑफ फेमर का एक सदस्य और फॉर्मर WWE विश्व चैंपियन, एज ने नंबर -21 में 30-मैन रॉयल रंबल २०२० मैच में ठंडेरियस रिस्पांस के साथ प्रवेश किया।
फैंस म्यूजिक सुनते ही पगला गए थे और शॉक में थे।

रिंग में फिर से कम्पीट करने के लिए एज की यह वापसी एक महत्वपूर्ण क्षण था, यह देखते हुए कि वह 2011 में गर्दन के इंजरी के इतिहास के कारण आधिकारिक तौर पर रिटायर हो गए थे। और 9 साल बाद फिर से रिंग में रीटर्न वो भी अपने करियर के सबसे बेस्ट बॉडी शेप में, ये देखकर सभी फैंस रोमांच से पागल हो उठे थे।

“रेटेड-आर सुपरस्टार” ने उस मैच में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन को एलेमिनेट किया। एज इस साल के रॉयल रंबल मैच में अंतिम तीन में से एक प्लेयर थे, रोमन रेन्स और रम्बल विजेता, ड्रू मैकइंट्रे के साथ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *