साशा बैंक्स (Sasha Banks) के 5 मैच जो आपको मिस नही करने चाहिए।

साशा बैंक्स (Sasha Banks) एक ऐसा नाम जिसने कई शानदार मुकाबले WWE रिंग में दिए है और इसी कारण उन्हें WWE की वीमेन डिवीज़न का BOSS भी कहा जाता है। साशा बैंक्स पिछले 1 दशक में WWE की सबसे प्रभावशाली महिला रेसलर में शुमार है।

आज हम The Boss साशा बैंक्स के करियर के 5 ऐसे मैचों की बात करेंगे जिसे आपको जरूर देखने चाहिए।

5. साशा बैंक्स (Sasha Banks) Vs शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) बैकी लिंच (Becky Lynch) – Wrestlemania 32

Sasha Banks vs Charlotte Flair vs Becky Lynch (Image Credit-WWE)

नई WWE विमेंस इवोल्यूशन के पहले रैसलमेनिया में NXT से तीन सबसे बड़े नाम WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए आगे आए थे। वीमेन रोस्टर की सबसे ताकतवर महिलाएं एक साथ एक मैच में दो दो हाथ करने वाली थी।

यह चैंपियनशिप शार्लेट फ्लेयर ने निक्की बेला से WWE Divas Championship जीती थी और वह 100 दिनों से अधिक समय के लिए चैंपियन बनी हुई थी। अब साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बेकी लिंच इस टाइटल के लिए शार्लेट से लड़ने वाली थी।

जैसी कि उम्मीद थी, तीनों महिलाओं ने एक शानदार 16 मिनट का मैच दिया पूरे मैच के दौरान एक से एक मूव देखने को मिले खासकर साशा बैंक्स (Sasha Banks) की तरफ से। अंत मे शार्लेट ने बेकी लिंच को टैप आउट करवाके पहली नई री डिजाइन महिला चैम्पियनशिप जीती। परन्तु जो रेसलिंग इन तीनो महिलाओं ने की थी उससे दर्शको का ध्यान WWE की वीमेन रोस्टर की तरफ जाना शुरू हुआ।

Video Credit-WWE

4. साशा बैंक्स (Sasha Banks) Vs. शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair)- RAW 28-11-2016

Sasha Banks vs Charlotte Flair (Image Credit-WWE)

एक और साशा बैंक्स बनाम शार्लेट फ्लेयर मैच ने इस लिस्ट में जगह बनाई है और यह मुकाबला किसी PPV में नही था बल्कि एक मंडे नाइट RAW पर हुआ था। क्योंकि इन दोनो महिलाओं ने पूरे 2016 में फैंस को महिला डिवीज़न में दिलचस्पी लेने में मजबूर किया।

यह इन दोनों स्टार्स का पहला फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच था। उन्होंने 16 मिनटों के लिए रिंग ने अपनी रेसलिंग से समा बांध दिया। मैच का सबसे निर्णायक पल और सबसे शानदार पल वह था जब साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को अपने बैंक स्टेटमेंट मूव में एक सीढ़ी की रेलिंग के बीच जकड़ लिया था।

यह शानदार मूव दोनो ने दर्शको के बीच जाकर परफॉर्म किया था जिस पर दर्शको की तरफ से उन्हें तगड़ा पॉप अप मिला था। इस मैच में साशा बैंक्स ने जीत दर्ज की थी।

Video credit-WWE

3. साशा बैंक्स (Sasha Banks) Vs. बेकी लिंच (Becky Lynch) – Hell In A Cell 2019 

Sasha banks vs Becky Lynch (Image Credit-WWE)

साशा बैंक्स दो हेल इन ए सेल मैचों में शामिल रही हैं । 2016 में पहले एक में साशा ने शार्लेट फ्लेयर के सामने अपनी WWE महिला चैम्पियनशिप खो दी थी। हालांकि, 2019 में यह एक अलग कहानी थी क्योंकि इस बार बैकी लिंच चैंपियन थीं और उन्होंने इस पिंजरे के अंदर बैंक्स के खिलाफ अपना खिताब लाइन पर रखा।

दोनो महिलाओं ने सेल के अंदर 23 मिनट तक शानदार रेसलिंग का प्रदर्शन किया हालांकि अंत मे लिंच ने इस को जीता पर दोनों स्टार्स ने ही अपनी रेसलिंग से समा बांध दिया। यह मैच इस पे-पर-व्यू पर एकमात्र शानदार मैच था जो दर्शको को पसंद आया था।

Video Credit-WWE

2. साशा बैंक्स (Sasha Banks) Vs. बेली (Bayley)- NXT Takeover: Respect

Sasha banks vs Bayley (Image Credit-WWE)

यह साशा के करियर का एक शानदार मैच होने वाला था क्योंकि इस मैच में वह अपनी WWE की बेस्ट फ्रेंड बेली के साथ करने वाली थी और यह मैच इस लिए भी खास था क्योंकि साशा, शार्लेट और बैकी लिंच के साथ NXT छोड़कर मैन रोस्टर में जाने वाली थी और बेली को अगला बड़ा स्टार बनाने की जरूरत थी।

हार्डकोर मूव्स से भरपूर यह मैच 30 मिनट का आयरन मैन मैच था जिसे बेली ने 3-2 से जीता। मैच में रेसलिंग इतनी शानदार थी कि मैच के बाद रोस्टर सामने आया और बैंक्स को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया और पूरे NXT करियर के दौरान यह उनका सबसे भावुक पल था।

1. साशा बैंक्स (Sasha Banks) Vs. बेली (Bayley)- NXT टेकओवर: ब्रुकलिन

Sasha Banks Vs Bayley (Image Credit-WWE)

फिर से साशा बैंक्स (Sasha Banks) और बेली का मैच क्योकि इन दोनों दोस्तो की कैमिस्ट्री ही ऐसी रही है कि जब भी रिंग में आते है तो धमाल होना तय है। यही कारण है कि साशा बैंक्स के करियर के 2 सबसे बड़े मैच बेली के विरुद्ध ही है। आयरन मैन मैच ने भले ही साशा को अपने करियर का सबसे भावुक पल दिया हो परन्तु बैंक्स के करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच NXT टेकओवर: ब्रुकलिन में Bayley के खिलाफ आया।

इस समय साशा बैंक्स NXT महिला चैंपियन के रूप में थी और उसने bayley के खिलाफ अपना टाइटल लाइन पर रखा था। Bayley पहले ही शार्लेट और बैकी लिंच को हरा कर यहाँ पहुची थी और अब Sasha Banks को जीतना ही उसके लिये अंतिम काम था, और Bayley ने NXT इतिहास के सबसे अच्छे NXT मैचों में से एक में 18 मिनट तक शानदार रेसलिंग का प्रदर्शन कर मैच जीता।

यह मैच निसंदेह NXT इतिहास के MAN और WOMEN दोनो डिवीज़न के सबसे बेस्ट मैचों में से एक था।

Video Credit-WWE

1 thought on “साशा बैंक्स (Sasha Banks) के 5 मैच जो आपको मिस नही करने चाहिए।”

  1. Pingback: WWE Smackdown में तीन बड़े सुपरस्टार अपनी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते है। - WrestleKeeda

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version