WWE Hindi News: द आर्किटेक सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE इतिहास के पहले ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने WrestleMania में सफलतापुर्वक MITB ब्रीफकेस कैश-इन किया था।
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने WrestleMania 31 में Brock Lesnar Vs Roman Reigns के मैच के बीच में जाकर अपनी ब्रीफकेस कैश-इन कि थी और रोमन रेंस को पिन करके उन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
अब सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उस लम्हे ने उनका रेसलिंग करियर बदल दिया था। लोगन पॉल के IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर बात करते हुए सैथ रॉलिंस ने बताया कि वो कैश-इन ना हुआ होता तो शायद वो आज इस मुकाम पर ना पहुंचे होते।
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने बताया:
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) उस मैच के बाद बहुत बड़े हील सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए। उनका करियर रफ्तार पकड़ चुका था और उसके बाद उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती और WWE के कुछ खास रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। वर्तमान की बात करे तो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) अभी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन है।
कई बार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के कैश-इन की तुलना Hulk Hogan और Andre the Giant के मोमेंट्स से कि जाती है।
WWE WrestleMania 3 में हल्क होगन ने सबको चौंकाते हुए आंद्रे द जायंट को पहले स्लैम लगाया और उसके बाद लेग ड्रॉप लगाते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
हल्क होगन द्वारा लगाया गया वो स्लैम प्रो रेसलिंग के इतिहास में सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक माना जाता है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपने कैश-इन की तुलना हल्क होगन के स्लैम से किए जाने पर कहा:
"हमारे पास बहुत सारे ऐसे लम्हे होते है, जिसे लेकर हमें सोचना होता है कि किसी लम्हे को इतना यादगार कैसे बनाया जाए जिसे लोग बहुत लंबे समय तक याद रखें। WrestleMania 31 में हुए मेरे कैश-इन को लेकर एक फैन ने कुछ साल पहले मुझसे आकर कहा था कि वो लम्हा उन्हें ऐसा लगा जैसे ये हल्क होगन द्वारा आंद्रे जायंट को स्लैम लगाने का नया वर्ज़न हो। मुझे उनका ऐसा कहना बहुत अच्छा लगा।"
- WWE Bad Blood में कोडी रोड्स और रोमन रेंस साथ मिलकर देंगे सिकोआ की ब्लडलाइन को चुनौती।
- ड्रू मैकइंटायर ने WWE के साथ फिर से साइन करने का कारण बताया
- WWE Bad Blood के मैन इवेंट को लेकर स्पॉयलर सामने आया।
- AEW में दर्द का व्यापार करने आ रहे है The Hurt Business तैयार हो जाइए!
- WWE WrestleMania 41 में यह खतरनाक सुपरस्टार दे सकता है दिग्गज John Cena को चुनौती?