‘पठान’-‘जवान’ सब भूल जाओगे! Shah Rukh Khan की ‘King’ बनी भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म, ₹350 करोड़ का बजट, 6 हॉलीवुड लेवल के एक्शन सीन!
जब बात बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हो, तो सब कुछ ग्रैंड होता है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद, SRK अब अपनी अगली फिल्म ‘किंग (King)‘ के साथ भारतीय सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं। खबर है कि यह फिल्म अब तक की भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बनने जा रही है, जिसका बजट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
₹150 करोड़ से ₹350 करोड़ तक का सफर
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘किंग (King)‘ का बजट अब ₹350 करोड़ तक पहुंच गया है। दिलचस्प बात यह है कि शुरुआत में यह फिल्म सिर्फ ₹150 करोड़ के बजट में बननी थी, जिसमें SRK का एक एक्सटेंडेड कैमियो था और इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे।
लेकिन जब ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तो उन्होंने और SRK ने मिलकर इस फिल्म को एक ग्लोबल एक्शन फिल्म बनाने का फैसला किया। एक प्रोड्यूसर के तौर पर SRK ने सिद्धार्थ को खुली छूट दी और नतीजा यह है कि फिल्म का बजट अब दोगुने से भी ज्यादा हो गया है।
6 मेगा एक्शन सीक्वेंस और हॉलीवुड को टक्कर
सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ आनंद का विजन इस फिल्म को भारत में बनी एक ग्लोबल फिल्म बनाने का है।
इन 6 मेगा एक्शन सीन्स में से तीन को रियल लोकेशंस पर शूट किया जाएगा, जबकि बाकी तीन को भव्य सेट्स पर फिल्माया जाएगा। कहा जा रहा है कि सिर्फ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के एंट्री सीक्वेंस पर ही भारी-भरकम रकम खर्च की जा रही है, जो फिल्म का एक बड़ा हाईलाइट होगा।
2026 में रिलीज होगी ‘किंग’
सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) द्वारा निर्देशित और गौरी खान और ममता आनंद द्वारा निर्मित, ‘किंग’ 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी हैं। इतने बड़े बजट और स्टार पावर के साथ, ‘किंग’ से उम्मीदें आसमान पर हैं।
- De De Pyaar De 2 Box Office: मंडे टेस्ट में फेल हुई फिल्म? 6 दिन में 50 करोड़ से चूकी, जानें Hit या Flop का पूरा गणित!
- WWE Raw में तबाही! John Cena का आखिरी मैच, Roman Reigns ने की Brock Lesnar की धुलाई, AJ Lee की भी हुई वापसी!
- Irfan Pathan ने बताई सभी 10 टीमों की Playing XI, जानें Auction से पहले कौन है सबसे मजबूत और किसे है खिलाड़ियों की जरूरत!
- Dravid की छुट्टी, Sangakkara की ‘घर वापसी’! IPL 2026 में Rajasthan Royals ने चला बड़ा दांव, जानें कौन है नया हेड कोच।
- 16 साल का इंतजार खत्म! Eden Gardens में South Africa की ऐतिहासिक जीत, Bavuma की कप्तानी और Harmer की फिरकी ने पलटा मैच!


















