“शक्तिमान बनाने में 2 साल बर्बाद हो गए”, डायरेक्टर का छलका दर्द, रणवीर सिंह का पत्ता कटा?
हमारा WhatsApp चैनल जॉइन करेंभारत के पहले सुपरहीरो Shaktimaan पर फिल्म बनाने का सपना एक बार फिर टूटता दिख रहा है। सालों पहले अनाउंस हुई इस फिल्म पर आज तक काम शुरू नहीं हो सका और अब एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने फैंस को निराश कर दिया है।
इस फिल्म को बनाने के लिए ‘मिन्नल मुरली’ (‘Minnal Murali’) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर बेसिल जोसफ (Basil Joseph) को चुना गया था, लेकिन अब उन्होंने खुद इस प्रोजेक्ट पर अपने दो साल बर्बाद होने की बात कही है।
अनुराग कश्यप ने किया बड़ा खुलासा
मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मुलाकात बेसिल जोसफ से हुई। जब अनुराग ने बेसिल से उनकी एक्टिंग की तारीफ की तो बेसिल ने बॉलीवुड में अपने अनुभव पर दर्द बयां किया।
अनुराग के मुताबिक, बेसिल ने उनसे कहा, “मैंने अपनी जिंदगी के दो साल ‘शक्तिमान’ बनाने की कोशिश में बर्बाद कर दिए। आप लोग उस इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में कैसे सर्वाइव कर लेते हैं?”
बेसिल ने हंसते हुए बताया कि बॉलीवुड में कैसे-कैसे लोग हैं और यह कैसी इंडस्ट्री है। उनके इस बयान से साफ है कि ‘शक्तिमान’ का अनुभव उनके लिए कितना खराब रहा।
क्यों अटकी है ‘शक्तिमान’ फिल्म?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Sony Pictures इस फिल्म को बना रहा था और लीड रोल के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फाइनल कर लिया गया था। सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन फिर असली ‘शक्तिमान’ यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अड़ंगा डाल दिया।
फिल्म के राइट्स मुकेश खन्ना के पास हैं और वह इस बात पर अड़ गए कि रणवीर सिंह को फिल्म से हटाया जाए। उनका मानना था कि रणवीर की पब्लिक इमेज ‘शक्तिमान’ के किरदार के साथ मेल नहीं खाती।
कहा जाता है कि रणवीर सिंह ने मुकेश खन्ना को मनाने के लिए उनके घर तक जाकर मुलाकात की, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसी वजह से यह बड़ा प्रोजेक्ट आज तक अटका हुआ है और एक टैलेंटेड डायरेक्टर को अपने दो साल गंवाने पड़े।
- Kantara 1 ने 13 दिन में तोड़े सारे रिकॉर्ड! 650 करोड़ कमाकर बनी ब्लॉकबस्टर, जानें हिट होने के पीछे का गणित!
- WWE Raw में हुआ सबसे बड़ा धोखा! Seth Rollins के ‘अपनों’ ने ही पीठ में छुरा घोंपा, Paul Heyman ने रचा नया षड्यंत्र?
- ‘थामा’ ट्रेलर में दिखे ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’! इस दिवाली हॉरर यूनिवर्स में होगा सबसे बड़ा धमाका?
- IND vs WI: वेस्टइंडीज का दिलेर खेल, दो शतकों से भारत के छुड़ाए पसीने!
- Jeff Hardy का सबसे बड़ा खुलासा! नई किताब में खोलेंगे शराब की लत के काले राज, 4 साल की डायरी से उठेगा पर्दा!