Site icon WrestleKeeda

गिल का बल्ला इंग्लैंड में गरजा – Bradman, Gavaskar जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड पर पड़ी सेंध!

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान रिकाॅर्ड बनाते हुए शुभमन गिल।

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाकर ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गजब का कारनामा कर दिखाया है। मैनचेस्टर टेस्ट में 9वां टेस्ट शतक जड़ने के साथ वे विदेश में किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज़्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।

यही नहीं, गिल ने इस एक सीरीज में 4 सेंचुरी ठोककर महान सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसे दिग्गजों की बराबरी भी कर ली है।

गिल के ताज़ा रिकॉर्ड्स

गिल की कप्तानी में आया नया जुनून

पहली बार टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लॉर्ड्स, हेडिंग्ले और अब मैनचेस्टर में अपनी क्लास और फोकस से टीम को लीड किया।

खुद गिल का कहना था कि वह सीरीज के बेस्ट बैटर बनना चाहते हैं—और फिलहाल उनके 722 रन के आगे बाकी बल्लेबाज बहुत पीछे हैं। दूसरे नंबर पर केएल राहुल (KL Rahul) हैं, जिनके नाम 511 रन हैं।

क्यों खास है यह उपलब्धि?

एक्स्ट्रा फैक्ट्स

क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे दमदार युवा कप्तानों में शामिल होने जा रहे हैं? आपने उनके इस रिकॉर्ड के बारे में क्या सोचा? कमेंट करके राय दीजिए!

Exit mobile version