WWE Raw में गुंथर का खतरनाक हमला, पैट मैकअफी की हालत गंभीर! सस्पेंशन की इनसाइड स्टोरी।
21 अप्रैल के मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) में गुंथर (Gunther) ने पैट मैकअफी (Pat McAfee) पर क्रूर हमला किया और माइकल कोल (Michael Cole) को धमकाया। इस घटना के बाद उनकी अनिश्चितकालीन सस्पेंशन का असली कारण सामने आया – गुंथर (Gunther) ने खुद ब्रेक मांगा था। पैट मैकअफी (Pat McAfee) ने चोट की जांच करवाई और गुंथर (Gunther) को जवाब देने की चेतावनी दी। क्या उनकी वापसी पर एक नई फ्यूड शुरू होगी?