AEW All Out: 40 मिनट चले महामुकाबले में हैंगमैन पेज ने काइल फ्लेचर को हराया, वर्ल्ड टाइटल किया रिटेन!
AEW All Out का मेन इवेंट यादगार बन गया। हैंगमैन पेज और काइल फ्लेचर के बीच 40 मिनट से भी ज्यादा चले इस मुकाबले में हैंगमैन ने जीत हासिल कर अपना टाइटल बचाया, लेकिन फ्लेचर ने दिल जीत लिया।