WWE डील के बाद ESPN से गायब हुई AEW! क्या अब WWE का ही राज चलेगा?

AEW का ESPN से हटाया जाना और WWE के नए ESPN डील की खबर।

AEW को ESPN की वेबसाइट से हटा दिया गया है। यह कदम ऐसे समय पर आया जब WWE ने अपने पीपीवी इवेंट्स के लिए ESPN से डील की है। अब AEW के लिए ESPN पर कोई डेडिकेटेड पेज नहीं है, सिर्फ पुरालेख में आर्टिकल्स दिखाई दे रहे हैं।