“मेरे साथ धोखा हुआ है” – विवादित तरीके से चैंपियनशिप हारने के बाद भड़कीं Blake Monroe, उगली आग!

ब्लेक मुनरो NXT रिंग में अपनी चैंपियनशिप हारने के बाद निराश और गुस्से में दिख रही हैं।

WWE NXT में बीती रात जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। ब्लेक मुनरो एक विवादित और कन्फ्यूजन भरे मैच में अपनी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हार गईं। अब इस ‘धोखे’ पर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है।